India T20 World Cup Squad Updates : बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया का ऐलान, कई दिग्गज खिलाड़ियों को किया बाहर

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup

Indian Cricket Team : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन आज हो सकता है। 1 मई तक सभी देशों को अपने स्क्वाड का ऐलान कर देना है, ऐसे में भारतीय टीम का ऐलान आज किया जा सकता है। कई सारे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम में जगह मिल सकती है और कुछ प्लेयर्स का पत्ता साफ भी हो सकता है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अजित अगरकर के बीच मीटिंग के बाद टीम का ऐलान किया जाएगा।

इसी बीच एक खबर आई है कि अहमदाबाद में भारतीय सेलेक्टर्स की मीटिंग जारी है। इस मीटिंग में चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर के अलावा बीसीसीआई सचिव जय शाह भी मौजूद हैं। कप्तान रोहित शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुछ खिलाड़ियों की जगह पक्की मानी जा रही है तो कुछ प्लेयर्स को लेकर अभी भी सवालिया निशान है। सबसे बड़ा सवाल विकेटकीपर्स को लेकर है कि ऋषभ पंत, संजू सैमसन और केएल राहुल में से किसका चयन होगा। कभी खबरें आती हैं कि ऋषभ पंत की टीम में जगह पक्की है तो कभी खबर आती है कि संजू सैमसन टीम के फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर होंगे। कुल मिलाकर सबसे बड़ा सस्पेंस विकेटकीपर्स के सेलेक्शन को लेकर ही बना हुआ है।

वहीं ऑलराउंडर्स को लेकर भी दुविधा की स्थिति है। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में उस तरह की गेंदबाजी नहीं की है, जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है। वो काफी महंगे साबित हुए हैं। वहीं शिवम दुबे ने बल्लेबाजी में रन तो बनाए हैं लेकिन उन्होंने गेंदबाजी बिल्कुल भी नहीं की है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।

टीम इंडिया का हुआ ऐलान

रोहित शर्मा की कप्तानी में कई दिग्गज खिलाड़ियों को इस अहम टूर्नामेंट के लिए मौका मिला है, तो कई युवा और अनुभवी बल्लेबाज अंतिम 15 से बाहर हुए है। इन खिलाड़ियों में केएल राहुल, शुभमन गिल और रिंकू सिंह का नाम शामिल है। हालांकि शुभमन गिल और रिंकू सिंह ट्रेवलिंग रिसर्व का हिस्सा हैं जहाँ खलील अहमद और आवेश खान को भी शामिल किया गया है।

सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान रोहित का साथ यशस्वी जायसवाल देंगे तो नंबर 3 पर विराट कोहली और नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव खेलते नजर आयेंगे। ऋषभ पन्त की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी हुई जबकि संजू सैमसन को भी दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम में चुना गया है। हार्दिक पांड्या शिवम दुबे, रविन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में 4 बेहतरीन ऑलराउंडर टीम का हिस्सा होंगे जबकि तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। स्पिन विभाग का जिम्मा युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को सौंपा गया है।

बीसीसीआई ने कई चौंकाने वाले फैसले भी लिए हैं। अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को टीम में जगह नहीं मिली है जबकि रवि बिश्नोई को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है। आईपीएल 2024 में शानदार गेंदबाजी कर रहे संदीप शर्मा और टी नटराजन को भी नजरअंदाज कर दिया गया है। कई सालों से भारतीय टी20 टीम का हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी वर्ल्ड कप टीम से नदारद रहे।

टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड

:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पन्त, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

ट्रेवलिंग रिसर्व : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications