Indian Team Selection : टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द ही होने वाला है। इससे पहले कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि किस खिलाड़ी का चयन भारतीय टीम में हो सकता है और किसका पत्ता कट सकता है। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद कुछ ऐसी समस्याएं हैं जो भारतीय टीम के सामने बनी हुई हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि वो तीन बड़े फैसले कौन-कौन से हैं जो रोहित शर्मा और अजित अगरकर को वर्ल्ड कप सेलेक्शन के दौरान लेने होंगे।
ऑलराउंडर को लेकर फैसला
टीम इंडिया के सामने इस वक्त सबसे बड़ी समस्या पेस बॉलिंग ऑलराउंडर को लेकर है। वैसे तो हार्दिक पांड्या टीम के लिए वर्ल्ड कप में ये भूमिका निभाते हैं लेकिन आईपीएल में इस वक्त उनकी गेंदबाजी काफी खराब जा रही है, ऐसे में भारतीय टीम के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है कि हार्दिक पांड्या के ऊपर भरोसा जताया जाए या नहीं। रोहित शर्मा और अजित अगरकर को ये बड़ा फैसला लेना होगा कि वो खराब गेंदबाजी के बावजूद हार्दिक पांड्या का चयन करते हैं या नहीं।
विकेटकीपिंग को लेकर निर्णय
अजित अगरकर और रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ी समस्या विकेटकीपर के सेलेक्शन को लेकर रहेगी। ऋषभ पंत, संजू सैमसन और केएल राहुल तीनों ही आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में इनके सामने समस्या ये रहेगी कि किसका सेलेक्शन ये टीम में करते हैं और किसका नहीं करते हैं। तीनों ही विकेटकीपर्स की दावेदारी काफी मजबूत है और इनमें से दो का सेलेक्शन करना काफी टेढ़ी खीर साबित हो सकता है।
फिनिशर का चयन
टीम इंडिया में एम एस धोनी ने लंबे समय तक फिनिशर की भूमिका निभाई। हालांकि उनके जाने के बाद से अभी तक कोई भरोसेमंद फिनिशर नहीं मिल पाया है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम को कुछ फिनिशर्स चाहिए होंगे। ऐसे में रिंकू सिंह या शिवम दुबे का चयन होगा या नहीं इसका फैसला भी कप्तान और सेलेक्टर को करना होगा। शिवम दुबे ने जिस तरह का प्रदर्शन अभी तक किया है, उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।