Wasim Jaffer T20 World Cup Team : पूर्व ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम का सेलेक्शन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में केएल राहुल का चयन विकेटकीपर के तौर पर नहीं किया है। वसीम जाफर ने संजू सैमसन और ऋषभ पंत का चयन टी20 वर्ल्ड कप टीम में किया है।वसीम जाफर ने अपनी इस टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जायसवाल को चुना है। शुभमन गिल को उन्होंने टीम में जगह नहीं दी है। उन्होंने इसके अलावा विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह को सेलेक्ट किया है। जबकि ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे को चुना है। दुबे का प्रदर्शन इस आईपीएल सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए काफी जबरदस्त रहा है।विकेटकीपर के तौर पर वसीम जाफर ने संजू सैमसन और ऋषभ पंत का सेलेक्शन किया है। केएल राहुल को उन्होंने अपनी इस टीम में जगह नहीं दी है। वसीम जाफर ने दो स्पेशलिस्ट स्पिनर्स कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का भी सेलेक्शन किया है। इसके अलावा तेज गेंदबाजों के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को चुना है।टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वसीम जाफर की भारतीय टीमरोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुछ खिलाड़ियों की जगह पक्की मानी जा रही है तो कुछ प्लेयर्स को लेकर अभी भी सवालिया निशान है। सबसे बड़ा सवाल विकेटकीपर्स को लेकर है कि ऋषभ पंत, संजू सैमसन और केएल राहुल में से किसका चयन होगा। खबरों के मुताबिक पंत को रेस में आगे माना जा रहा है।वहीं ऑलराउंडर्स को लेकर भी दुविधा की स्थिति है। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में उस तरह की गेंदबाजी नहीं की है, जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है। वो काफी महंगे साबित हुए हैं। वहीं शिवम दुबे ने बल्लेबाजी में रन तो बनाए हैं लेकिन उन्होंने गेंदबाजी बिल्कुल भी नहीं की है।