क्रिकेट में अक्सर मैदान पर होने वाली मिसफील्ड पर खिलाड़ी रन चुराने के लिए दौड़ पड़ते हैं लेकिन ऐसा करना खतरे से खाली नहीं होता है। खासकर जब बॉल एबी डीविलियर्स जैसे खिलाड़ी की तरफ जा रही हो, तब तो बिलकुल नहीं भागना चाहिए। कुछ इसी तरह का नजारा चैम्पियंस ट्रॉफी में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैच के दौरान देखने को मिला। लंकाई बल्लेबाज दिनेश चांडीमल को दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान डीविलियर्स के सीधे थ्रो पर मैदान से बाहर जाना पड़ा और वहां से मैच दक्षिण अफ्रीका की झोली में चला गया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि इस मैच में उन्होंने ऐसा खेल दिखाया हो। बल्लेबाजी में फ्लॉप रहने के बाद दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान ने उस अंतर को फील्डिंग में पूरा कर दिया। सबसे पहले उन्होंने एक शानदार कैच लेकर कुसल मेंडिस को चलता किया और उसके बाद चांडीमल को रन-आउट किया। कुसल मेंडिस को आउट करने वाला कैच भी काफी मुश्किल था लेकिन डीविलियर्स ने मुश्किल को आसन बना दिया। उनका दूसरा प्रयास कवर पर फील्डिंग करते समय हुआ, जब चांडीमल ने शॉट खेलकर एबी की मिसफील्ड पर रन के लिए दौड़ लगाई लेकिन 33 वर्षीय डीविलियर्स ने चीते की फुर्ती से बॉल को पकड़कर नॉन स्ट्राइक छोर पर थ्रो करते हुए स्टंप उखाड़ दिए। इस सम श्रीलंकाई पारी का अठारहवां ओवर चल रहा था। यह पूरा वाकया लेग स्पिनर इमरान ताहिर के ओवर की दूसरी गेंद पर हुआ। एबी डीविलियर्स से छिटककर गेंद दूर चली गई और बल्लेबाज ने रन लेने का मन बनाते ही दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान ने अपनी फिटनेस का नायब नमूना पेश करते हुए गेंद पर झपटकर स्टंप्स उखाड़ दिए। बल्लेबाज लगभग एक फीट क्रीज से दूर रह गए। इस असाधारण फील्डिंग की बदौलत ही दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका पर दबाव बनाया और 96 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। दक्षिण अफ्रीका ने अंक तालिका में 2 अंक अर्जित कर लिये हैं। गेंद एबी डीविलियर्स से मिसफील्ड हुई दौड़कर वापस गेंद को पकड़ा तेजी से थ्रो किया और बल्लेबाज रन-आउट हुआ