दिग्गज ऑफस्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि वो अभी भी भारतीय टीम के किसी भी युवा स्पिनर को स्किल के मामले में पूरी टक्कर दे सकते हैं। हरभजन सिंह के अनुसार जिन्हें भी उनकी स्किल्स के ऊफर भरोसा नहीं है, वो बेस्ट स्पिनर्स के साथ मेरा सामना करवा सकते हैं।
पीटीआई के साथ बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा,
"अगर आप मुझे स्किल्स की लड़ाई में किसी युवा खिलाड़ी के साथ टेस्ट करना चाहते हैं तो मैं तैयार हूं। आप उम्र की बात तब कर सकते हैं, जब फील्डिंग करते वक्त गेंद आपके पैरों के नीचे से चले जाए। मैं भारत के लिए कम से कम 800 दिन खेला हूं। मैंने काफी कुछ हासिल किया है और मुझे किसी की भी सहानुभूति की जरूरत नहीं है। लेकिन हां अगर आप स्किल्स की बात करते हैं, तो मैं किसी को भी टक्कर देने को तैयार हूं।"
हरभजन सिंह ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 700 से ज्यादा विकेट लिए हैं
भारत के लिए 350 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले हरभजन सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपने करियर में उन्होंने काफी कुछ हासिल किया है। वो भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी भी रहे हैं। इसके अलावा हरभजन सिंह के नाम टेस्ट क्रिकेट में 417, तो वनडे क्रिकेट में 269 विकेट हैं।
हालांकि 2016 के बाद से उन्होंने किसी भी प्रकार की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेली है। हालांकि इस बीच वो आईपीएल में लगातार खेलते हुए नजर आए हैं। अपनी ट्रेनिंग को लेकर हरभजन सिंह ने कहा,
"हर खिलाड़ी के ट्रेनिंग करने का अपना तरीका होता है। अगर किसी को गेम टाइम चाहिए, तो वो उनके लिए अच्छा है। मैं अगर एक महीने तक नेट्स में 2000 गेंद डाल रहा हूं और जिस प्रकार की टॉप लेवल क्रिकेट मैंने खेली है। मेरे लिए यह काफी है।"
हरभजन सिंह ने आईपीएल 2020 के बाद संन्यास लेने के सवाल को लेकर कहा कि अभी कहना मुश्किल है कि मेरा यह आखिरी आईपीएल होगा या नहीं। यह मेरे शरीर के ऊपर डिपेंड करता है, चार महीने के वर्कआउट, योगा और आराम के बाद मैं काफी फ्रेश फील कर रहा हूं।
यह भी पढ़ें: 4 दिग्गज कप्तान जो आईपीएल में युवराज सिंह की कप्तानी में खेले हैं