आईपीएल के पहले सीजन में युवराज सिंह किंग्स XI पंजाब के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि पहले सीजन के बाद आईपीएल में उनकी कप्तानी का जलवा ज्यादा देखने को नहीं मिला और इसके अलावा वो सिर्फ दो सीजन में ही टीम की कप्तानी कर पाए।
अपने 12 साल के आईपीएल करियर में युवराज सिंह ने दो टीमों की आईपीएल में कप्तान की। पहले दो सीजन में वो किंग्स XI पंजाब के कप्तान रहे, तो 2011 में वो पुणे वॉरियर्स इंडिया के कप्तान रहे थे। हालांकि पहले सीजन के बाद वो अपनी टीम को कभी भी सेमीफाइनल तक नहीं पहुंचा पाए। युवराज सिंह ने आईपीएल में 43 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 21 में टीम को जीत मिली, तो 21 में हार और एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा आईपीएल के सभी सीजन में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर
यह बात सब जानते ही है कि युवराज सिंह कभी भारतीय टीम की कप्तानी नहीं कर पाए, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि आईपीएल में ऐसे कई कप्तान रहे हैं, जोकि युवराज सिंह की कप्तानी में खेले हैं।
आइए नजर डालते हैं ऐसे ही 4 दिग्गजों कप्तानों पर जो युवराज सिंह की कप्तानी में खेले हैं:
#) ग्रीम स्मिथ (पुणे वॉरियर्स इंडिया)
दक्षिण अफ्रीका टीम के सबसे सफल कप्तान की बात की जाएगी, तो निश्चित ही सबसे ऊपर इसमें ग्रीम स्मिथ का नाम ही आएगा। ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने काफी सफलता देखी है। हालांकि ग्रीम आईपीएल का हिस्सा तो रहे हैं, लेकिन वो किसी टीम के कप्तान नहीं रहे हैं।
अपने आईपीएल करियर में ग्रीम स्मिथ ने 29 मुकाबले खेले, जिसमें 110.62 के स्ट्राइक रेट से 739 रन बनाए। इस बीच उनका सर्वाधिक स्कोर 91 रन रहा। आईपीएल 2011 में ग्रीम स्मिथ पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम का हिस्सा रहे और युवराज सिंह की कप्तानी में 4 मैच खेले।
इन चार मैचों में ग्रीम स्मिथ ने 82.35 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 42 रन बनाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 24 रन रहा। यह ग्रीम स्मिथ का आईपीएल में आखिरी साल भी था।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा वनडे में खेली गई 3 जबरदस्त पारियां जिसके बावजूद भारत को मिली हार