श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और जॉनी बैर्स्टो को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ऑलराउंडर सैम करन को इस मैच में आराम दिया गया है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-0 से आगे है।
जॉनी बैर्स्टो इस मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे। इस सीरीज में वो इंग्लैंड की तरफ से वो चौथे ऐसे बल्लेबाज होंगे जो इस नंबर पर बैटिंग करेंगे। इससे पहले कीटन जेनिंग्स, बेन स्टोक्स और मोईन अली को आजमाया जा चुका है। वहीं सैम करन को चोट की वजह से इस मैच में आराम दिया गया है। हालांकि सैम करन ने अभी तक इस सीरीज में गेंद से कुछ खास कारनामा नहीं किया था लेकिन बल्ले से वो काफी उपयोगी साबित हुए थे। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 48 रनों की उन्होंने शानदार पारी खेली थी। उन्होंने इस सीरीज में 37.33 की औसत से 112 रन बनाए हैं।
जॉनी बैर्स्टो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। पहले टेस्ट मैच के बाद उन्हें फिट करार दिया गया था। हालांकि एहतियात के तौर पर वो इस मैच में वो विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। बेन फोक्स ये जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं स्टुअर्ड ब्रॉड के लिए कोलंबो का मैदान काफी यादगार है, क्योंकि यहीं पर 11 साल पहले साल 2007 में उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। तीसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करके ब्रॉड इसे और यादगार बनाना चाहेंगे। इंग्लैंड की टीम ने अभी तक सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है।
आइए जानते हैं तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली है:
रोरी बर्न्स, कीटन जेनिंग्स, जॉनी बैर्स्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, बेन फोक्स (विकेटकीपर), आदिल रशीद, मोईन अली, जेक लीच और स्टुअर्ट ब्रॉड।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें