श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे मुकाबले में 6 विकेट से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 291 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए श्रीलंका ने 48.3 ओवर में 4 विकेट पर 292 रन बनाकर मैच जीत लिया। पथुम निसंका को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर का विकेट गंवा दिया। वह 9 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद मिचेल मार्श 10 रन बनाकर चलते बने। हालांकि आरोन फिंच छोर पर खड़े रहे। उन्होंने लैबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी की। लैबुशेन 29 और फिंच 62 रन बनाकर चलते बने। इस क्रम को आगे एलेक्स कैरी ने बढ़ाया। वह 49 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच ट्रेविस हेड ने धाकड़ फॉर्म दिखाई और पारी के अंत तक टिके रहे। वह 65 गेंद में 70 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम का स्कोर 6 विकेट पर 291 रन तक पहुंचाया। श्रीलंका के लिए वैंडर्से ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए श्रीलंका ने डिकवेला का विकेट गंवाया। वह 25 रन बनाकर चलते बने। यहां से निसंका और कुसल मेंडिस ने धाकड़ बैटिंग की और दूसरे विकेट के लिए 200 से ज्यादा की साझेदारी कर जीत की इबारत लिखी। इस बीच मेंडिस 87 रन वनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। धनंजय डी सिल्वा 25 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि निसंका एक छोर पर खड़े रहे और शतक जड़ने में सफल रहे। वह 137 रन बनाकर आउट हुए। बचे हुए रन असलंका (13*) और करुणारत्ने (0*) ने बनाए और श्रीलंका ने 4 विकेट पर 292 रन बनाकर जीत दर्ज की।