SL vs IND 2nd ODI Pitch Report : श्रीलंका और भारत के बीच कोलंबो में आज दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ था लेकिन अब दूसरे वनडे के लिए मेजबान श्रीलंका और भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है।बात अगर पिच रिपोर्ट की करें तो दूसरे वनडे मुकाबले में भी गेंदबाजों का बोल बाला रहने वाला है। कोलंबो की पिच पर स्पिन गेंदबाज कारगर साबित होते हैं। पहले मुकाबले में गिरे कुल 18 विकेट में से स्पिनर्स ने 13 अपने नाम किये थे।
श्रीलंका और भारत के बीच दूसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करना सही रहेगा। शुरुआत में पिच से तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है और बाद में स्पिनर्स हावी हो सकते हैं। पिछले मुकाबले में भी दोनों टीमों ने 230-230 का स्कोर बनाया था और उससे पहले टीम इंडिया ने इस मैदान पर अपना एशिया कप 2023 के दौरान फाइनल मैच में श्रीलंका को सिर्फ 50 रन पर ढेर कर दिया था और 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।
स्पिन फ्रेंडली पिच को देखते हुए दोनों टीमें अपनी प्लेइंग 11 में स्पिन गेंदबाजों की भरमार कर सकती है। बता दें कि श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर वनिन्दू हसरंगा चोट के चलते पहले ही बाहर हो चुके है लेकिन उनके स्थान पर जेफरी वेंडरसे को टीम में चुना है। श्रीलंकाई टीम ने जहां पहके मुकाबले में 4 स्पिन गेंदबाजों की मदद ली थी तो वहीं भारतीय टीम ने भी 4 ही स्पिनर्स के साथ गेंदबाजी करवाई थी। भारत रियान पराग के रूप में 5 स्पिनर्स आजके मुकाबले में खिला सकती है।
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीम का स्क्वाड
श्रीलंका: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानागे, निशान मदुषका, जेफ्री वेंडरसे, डुनिथ वेल्लागे, चमीका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, अकीला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज, ईशान मलिंगा।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।