#1 825 रन, राजकोट, 2009
2009 में राजकोट के मैदान में खेले गए भारत और श्रीलंका के बीच हुए वनडे मैच में दर्शकों को दोनों टीमों की तरह से बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला था। हालांकि अंत में भारत ने 3 रन से यह मैच जीतने में कामयाबी हासिल की थी। इस मैच में दोनों टीमों के स्कोर को मिलाकर कुल 825 रन बने थे।
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वीरेंदर सहवाग के 146 रन, सचिन और धोनी के अर्धशतकों की मदद से 50 ओवर में सात विकेट खोकर 414 रन का विशाल स्कोर बनाया था। इतने बड़े स्कोर के बाद सभी को लग रहा था कि भारत यह मैच आसानी से जीत लेगा। हालांकि ऐसा नहीं हुआ।
415 रन के टारगेट का श्रीलंका ने शानदार तरीके से पीछा करना शुरू किया। श्रीलंका के लिए दिलशान ने उसी अंदाज में बल्लेबाजी की जैसे वीरेंदर सहवाग ने भारत के लिए की थी। दिलशान ने सर्वाधिक 160 रन बनाये, वहीं थरंगा और संगकारा ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली। हालांकि मध्यक्रम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण श्रीलंका 3 रन से यह मैच हार गया था। श्रीलंका ने 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 411 रन बनाये।