3 अनलकी भारतीय खिलाड़ी जो श्रीलंका दौरे के लिए टीम में नहीं चुने गए 

विजय शंकर और दिनेश कार्तिक
विजय शंकर और दिनेश कार्तिक

#2 दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा सकते थे
दिनेश कार्तिक फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा सकते थे

भारतीय स्क्वॉड में शामिल दो विकेटकीपर इशान किशन और संजू सैमसन दोनों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है। दोनों ही खिलाड़ियों ने महज 9 ही अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं लेकिन इन दोनों के पास वनडे का बिलकुल भी अनुभव नहीं है। दिनेश कार्तिक अपने साथ टीम में अनुभव तथा निचले बल्लेबाजी क्रम में मजबूती प्रदान करते हैं। टीम में मनीष पांडेय और पांड्या ब्रदर्स ही हैं, जो मध्यक्रम में नजर आएंगे। ऐसे में वनडे में कार्तिक अहम साबित हो सकते थे।

#1 हर्षल पटेल

 हर्षल पटेल
हर्षल पटेल

आईपीएल 2021 हर्षल पटेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए जबरदस्त गेंदबाजी की और जब टूर्नामेंट स्थगित हुआ तो वो सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। हर्षल ने 7 मैचों में 17 विकेट हासिल किये थे। हालांकि आखिरी कुछ मैचों में वो महंगे साबित हुए लेकिन लगातार विकेट लेते रहे। श्रीलंका की धीमी पिच पर हर्षल अपनी धीमी गति की गेंदों से काफी कारगर साबित हो सकते थे। चयनकर्ताओं ने आईपीएल के आधार पर कई खिलाड़ियों को चुना था। ऐसे में हर्षल पटेल की दावेदारी भी काफी मजबूत थी लेकिन इन्हें नजर अंदाज कर दिया गया।

Quick Links