5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक विकेट लिए हैं 

जहीर खान और इरफ़ान पठान
जहीर खान और इरफ़ान पठान

#4 इरफान पठान (45 विकेट)

इरफान पठान
इरफान पठान

अपनी स्विंग गेंदबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाजों के विकेट चटकाने वाले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। इरफान पठान ने श्रीलंका के खिलाफ 32 मैचों की 30 पारियों में 45 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 61 रन देकर 5 विकेट लेना रहा। इरफान पठान ने श्रीलंका के खिलाफ एक बार 5 विकेट तथा दो बार 4 विकेट चटकाए हैं।

#3 अजीत अगरकर (49 विकेट)

अजीत अगरकर
अजीत अगरकर

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर भी श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। अगरकर ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका के खिलाफ 25 मैचों की 24 पारियों में 49 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 44 रन देकर 5 विकेट लेना रहा।

#2 हरभजन सिंह (61 विकेट)

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। हरभजन सिंह ने अपनी फिरकी से श्रीलंका के बल्लेबाजों को जबरदस्त तरीके से परेशान किया है और काफी सफलता हासिल की है। इस गेंदबाज ने 47 मैचों में 1644 रन खर्च करते हुए 61 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान हरभजन का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 56 रन देकर 5 विकेट लेना रहा।

#1 जहीर खान (66 विकेट)

जहीर खान
जहीर खान

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं। इस गेंदबाज ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंकाई बल्लेबाजों के सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये हैं। जहीर ने 48 मैचों में 66 विकेट हासिल किये हैं और इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 42 रन देकर 5 विकेट लेना रहा।

Quick Links