भारत ने कोलंबो में खेले गए
एकमात्र टी20 में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। श्रीलंका के 170 के जवाब में भारत ने मैन ऑफ द मैच विराट कोहली के शानदार 82 रनों की बदौलत आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत ने श्रीलंका के इस दौरे का हर मैच (तीन टेस्ट, पांच एकदिवसीय और एक टी20) जीता और मेजबानों के पास इसका कोई जवाब नहीं था।
अब आइये नज़र डालते हैं इस एकमात्र टी20 में बने सभी आंकड़ों पर:
# टी20 अंतर्राष्ट्रीय में विराट कोहली (1007) ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 1000 रन पूरे किये और ब्रेंडन मैकलम (1006) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।
# विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 के ऊपर के औसत से 15000 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 15000 रन बनाने वाले 33वें बल्लेबाज हैं।
# कोहली ने अपने 50वें टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 17वां अर्धशतक लगाया और श्रीलंका के खिलाफ ये लगातार चार मैचों में उनका चौथा अर्धशतक था।
# विराट कोहली भारत की तरफ से 50 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बने।
# विराट कोहली (1830) टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मार्टिन गप्टिल (1806) का रिकॉर्ड तोड़ा और अब उनसे आगे सिर्फ ब्रेंडन मैकलम (2140) और तिलकरत्ने दिलशान (1889) हैं।
# भारत ने श्रीलंका के दौरे पर 9-0 से जीत हासिल की और किसी भी टीम को उनके घर में इतनी बुरी तरह से किसी टीम ने नहीं हराया था।
# विराट कोहली ने 82 रनों की पारी खेली और ये भारत-श्रीलंका टी20 मैचों में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।
# टी20 अंतर्राष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली का औसत 84.66 है।
Published 07 Sep 2017, 10:24 IST