पल्लेकेले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ही भारत ने श्रीलंका के ऊपर शिकंजा कस लिया है। पहली पारी में भारत ने हार्दिक पांड्या के धुआंधार शतक की बदौलत 487 रनों का बढिया स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में श्रीलंका की पहली पारी सिर्फ 135 रनों पर सिमट गई। फॉलोऑन पारी में भी श्रीलंका को शुरूआती झटका लग चुका है और अब उनके ऊपर पारी की हार का खतरा है। अब देखना है कि कल श्रीलंका पारी की हार बचा पाती है या नहीं? आइये अब नज़र डालते हैं दूसरे दिन बने सभी आंकड़ों पर: # हार्दिक पांड्या ने मलिंडा पुष्पकुमारा के एक ओवर में 26 रन बनाये। उन्होंने कपिल देव (24 रन vs इंग्लैंड, 1990) और संदीप पाटिल (24 रन vs इंग्लैंड, 1982) का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा। हालांकि हार्दिक विश्व रिकॉर्ड बनाने से चूक गये, जो ब्रायन लारा (28 रन vs दक्षिण अफ्रीका, 2003) और जॉर्ज बेली (28 रन vs इंग्लैंड, 2013) के नाम है। श्रीलंका में ये एक ओवर में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है, इससे पहले रिकॉर्ड सनाथ जयसूर्या (24 रन vs इंग्लैंड, 2007) के नाम था। # हार्दिक पांड्या किसी भी टेस्ट में लंच से पहले 100 रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने। इससे पहले वीरेंदर सहवाग ने 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रोस आइलेट टेस्ट में लंच तक 99 रन बनाये थे। # हार्दिक पांड्या भारत के ऐसे पांचवें बल्लेबाज बने, जिन्होंने अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक टेस्ट में लगाया हो। इससे पहले विजय मांजरेकर (1952 vs इंग्लैंड), कपिल देव (1979 vs वेस्टइंडीज), अजय रत्रा (2002 vs वेस्टइंडीज) और हरभजन सिंह (2010 vs न्यूजीलैंड) ने ये रिकॉर्ड बनाया था। # हार्दिक पांड्या ने 86 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और भारत से बाहर किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज़ शतक है, रिकॉर्ड वीरेंदर सहवाग (78 गेंद vs वेस्टइंडीज, 2006) के नाम है। # हार्दिक पांड्या ने नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बनाये और ये एक भारतीय रिकॉर्ड है। इससे पहले रिकॉर्ड इरफ़ान पठान (82 vs श्रीलंका, 2005) के नाम था। # हार्दिक पांड्या ने अपनी पारी में सात छक्के लगाये और नवजोत सिंह सिद्धू (8 छक्के vs श्रीलंका, 1994) के भारतीय रिकॉर्ड से चूक गए। # भारतीय टीम श्रीलंका में तीन मैचों की सीरीज के हर मैच में 400 से ऊपर रन बनाने वाली पहली टीम बनी। # लक्षण संदकन ने पहली पारी में 5 विकेट लिए और वो दक्षिण अफ्रीका के पॉल एडम्स (2003 vs पाकिस्तान) के बाद एक पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले चाइनामैन गेंदबाज बने। # इस सीरीज में अभी तक 36 छक्के लग चुके हैं, जो श्रीलंका में एक रिकॉर्ड है। भारत ने इसमें से 24 छक्के हैं और ये भी श्रीलंका में किसी भी विदेशी टीम का रिकॉर्ड है। # हार्दिक पांड्या भारत की तरफ से शतक लगाने वाले 81वें बल्लेबाज बने और भारत की तरफ से अभी तक 483 शतक लग चुके हैं।