3 बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन जो भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंका में वनडे के दौरान किये 

शिखर धवन और रोहित शर्मा
शिखर धवन और रोहित शर्मा

#2 गौतम गंभीर (147 गेंदों में 150 रन), कोलंबो, 2009

गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

2009 में श्रीलंका में खेली गयी वनडे सीरीज के चौथे मैच में गौतम गंभीर ने एक बहुत ही जबरदस्त पारी खेली थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 332/5 का स्कोर खड़ा किया। ओपनिंग करने उतरे गंभीर ने 147 गेंदों में 150 रन की पारी खेली थी और भारत को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की थी। गंभीर ने अपनी इस पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया था। गंभीर के अलावा धोनी ने भी 94 रनों का योगदान दिया था।

श्रीलंका की टीम 333 रन के टारगेट को चेस करने में सफल नहीं हुयी और पूरी टीम 48 ओवर में 265 रन पर ढेर हो गयी थी। इस तरह भारतीय टीम ने 67 रन से जीत हासिल की थी।

#1 सचिन तेंदुलकर (133 गेंद में 138 रन), कॉम्पैक कप फाइनल, कोलंबो, 2009

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

कॉम्पैक कप के फाइनल में भारत के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे सचिन तेंदुलकर ने एक बेहतरीन शतक लगाकर टीम को जीत दिल्ना में अहम भूमिका अदा की थी। सचिन ने 133 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 138 रन बनाये थे। सचिन के शतक, धोनी तथा युवराज के अर्धशतकों की मदद से भारत ने श्रीलंका के सामने 320 रन का टारगेट रखा।

श्रीलंका के बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करते हुए हरभजन सिंह की फिरकी में फंस और उनकी पारी लड़खड़ा गयी। हरभजन ने 56 रन देकर 5 विकेट चटकाए तथा श्रीलंका की पूरी टीम 273 रन पर आउट हो गयी। इस तरह भारत ने यह फाइनल 46 रन से जीत लिया।

Quick Links