IPL 2025 के बीच इन दो टीमों को किया गया बर्खास्त, बड़ी वजह आई सामने 

Lanka Premier League (LPL) Final In Colombo - Source: Getty
Lanka Premier League (LPL) Final In Colombo - Source: Getty

SLC Terminates Two Teams: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के बीच श्रीलंका से एक बड़ी खराब सामने आ रही है। दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट ने लंका प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए दो टीमों को पूरी तरह से बर्खास्त कर दिया। ये दो टीमें जाफना किंग्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स हैं। ये दोनों टीमों LPL 2025 का हिस्सा नहीं होंगी। दोनों टीमें के मालिक फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ चुके हैं।

Ad

बता दें कि लंका प्रीमियर लीग का छठा सीजन जुलाई और अगस्त के बीच खेला जाएगा। इस लीग में हिस्सा लेने वाली पांचों टीमों के ओरीजिनल मालिक अब इस टीम लीग का हिस्सा नहीं हैं। जाफना किंग्स दूसरे सीजन से इस लीग का हिस्सा रही है और तीन बार ये टीम टूर्नामेंट जीत चुकी है। इस फ्रेंचाइजी को अब तीसरा मालिक मिलेगा। वहीं, कोलंबो फ्रेंचाइजी को चौथा मालिक मिलेगा।

Ad

SLC ने इन दो टीमों को किया बर्खास्त

एसएलसी ने फ्रेंचाइजी को बर्खास्त करने का कारण अपने अनुबंध संबंधी दायित्वों को पूरा करने में विफलता बताया। हालांकि बोर्ड ने यह नहीं बताया कि ये विफलताएं क्या थीं। बोर्ड की विज्ञप्ति में कहा गया है, "श्रीलंका क्रिकेट और आईपीजी ग्रुप लंका प्रीमियर लीग की अखंडता, मानकों और सफलता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और नए सिरे से भागीदारी के साथ एक रोमांचक आगामी सीजन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।"

एलपीएल के राइट्स होल्डर आईपीजी ग्रुप ने एसएलसी को इस मुद्दे से अवगत कराया, जिसमें पुष्टि की गई कि टूर्नामेंट के आगामी संस्करण के लिए दोनों फ्रैंचाइजी को नए स्वामित्व द्वारा प्रतिस्थापित किया जाएगा।

बता दें कि लंका प्रीमियर लीग पिछले संस्करण में गाले मार्वल्स और जाफना किंग्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था। जाफना की फ्रेंचाइजी ने पांच सत्रों में अपना चौथा खिताब हासिल किया, जो लीग के इतिहास में उनके दबदबे को दर्शाता है।

अब ये देखना दिलचस्प हो की इन दोनों फ्रेंचाइजी में की ऑनरशिप किसे सौंपी जाती है, ये अधिकार आईपीजी ग्रुप के पास है। वहीं, एसएलसी ने अभी तक लंका प्रीमियर लीग के छठे सीजन के शेड्यूल का ऐलान अभी तक नहीं किया है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications