#53 गेंदें - पार्थिव पटेल
आईपीएल 2010 के 16वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए पार्थिव पटेल ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक लगाया। पार्थिव ने 53 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। पार्थिव ने इस मैच में कुल 57 रन बनाये और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से टॉप स्कोरर रहे। हालाँकि यह मैच टाई हो गया था जिसका फैसला सुपर ओवर से हुआ और पंजाब ने यह मैच जीत लिया।
#52 गेंदें - ब्रेंडन मैकलम, रॉबिन उथप्पा
आईपीएल में तीसरे सबसे धीमे अर्धशतक ज़माने वाले दो बल्लेबाज हैं। ब्रेंडन मैकलम और रॉबिन उथप्पा दोनों ने ही 52 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। मैकलम ने कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हुए साल 2010 में यह पारी मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली थी। उनकी धीमी पारी के बावजूद केकेआर ने आसानी के साथ 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।
बात की जाये रॉबिन उथप्पा की तो उन्होंने अपनी धीमी अर्धशतकीय पारी पुणे वारियर्स इंडिया की तरफ से खेलते साल 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेली थी।