DC Women vs RCB Women: WPL 2025 की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जबरदस्त शुरुआत की थी और अपने पहले मैच में रिकॉर्ड रन चेज का कारनामा किया था। वहीं, दूसरे मैच में भी बेंगलुरु की टीम ने अपना दम दिखाया और दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर लीग के इतिहास में विकेटों के लिहाज से संयुक्त रूप से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। आज खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर सिर्फ 141 रन बनाए। जवाब में आरसीबी को लक्ष्य हासिल करने में बिलकुल भी परेशानी नहीं हुई और उसने 16.2 ओवर में ही 146/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
दिल्ली कैपिटल्स बड़ा स्कोर बनाने में रही नाकाम
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को अच्छी शुरुआत नहीं मिली, क्योंकि शेफाली वर्मा खाता खोले बिना ही पहले ओवर में आउट हो गईं। इसके बाद, कप्तान मेग लैनिंग का साथ देने आईं जेमिमा रोड्रिग्स ने तेजी से बल्लेबाजी की और स्कोर को 60 तक पहुंचाया। रोड्रिग्स ने 22 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 34 रन बनाए। लैनिंग कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं और वह 19 गेंदों 17 रन बनाकर चलती बनीं। एनाबेल सदरलैंड ने 13 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली, वहीं साराह ब्राइस ने 19 गेंदों में 23 रनों का योगदान दिया। शिखा पांडे के बल्ले से 15 गेंदों में 14 रन आए। नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के कारण दिल्ली की पूरी टीम आखिरी ओवर में ऑल आउट हो गई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से रेणुका सिंह और जॉर्जिया वैरहम ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट चटकाए।
RCB को स्मृति मंधाना और डैनी वायट-हॉज ने दिलाई आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत जबरदस्त रही। कप्तान स्मृति मंधाना और डैनी वायट-हॉज की जोड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों पर हमला बोला और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। वायट ने 33 गेंदों में सात चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली और 11वें ओवर में 107 के स्कोर पर आउट हुईं। वहीं मंधाना ने 47 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के लगाते हुए 81 रन बनाए। इसके बाद एलिस पेरी ने नाबाद 7 और ऋचा घोष ने नाबाद 11 रन बनाकर अपनी टीम को 17वें ओवर में जीत दिला दी।