इंग्लैंड में होने वाले द हंड्रेड (The Hundred) के अगले सीजन के ड्रॉफ्ट के लिए न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson), ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (David Warner) और वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड समेत 22 देशों के 890 खिलाड़ियों का रजिट्रेशन हुआ है। द हंड्रेड के महिला और पुरुष टूर्नामेंट के अगले सीजन के ड्रॉफ्ट का आयोजन 20 मार्च को किया जाना है। महिला खिलाड़ियों में भारत की स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) भी शामिल हैं।
इस लीग में शामिल 8 पुरुष टीमों के पास 10 खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प था। वहीं महिला टीम 8 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती थीं। रिटेंशन के दिन कुल 137 खिलाड़ियों को टीमों द्वारा रिटेन किया गया था। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पुरुष और महिला दोनों टीमें वाइल्डकार्ड ड्रॉफ्ट के जरिए अतिरिक्त 16 खिलाड़ी यानी हर टीम 2 खिलाड़ी को जोड़ पायेगी।
भारत की 15 महिला खिलाड़ियों ने द हंड्रेड ड्रॉफ्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें रेणुका ठाकुर, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, स्नेह राणा, किरण नवगिरे, यास्तिका भाटिया, शिखा पांडे और वेदा कृष्णामूर्ति भी शामिल हैं। बता दें कि फिलहाल ये सभी भारतीय सितारे भारत में खेली जा रही विमेंस प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखा रही हैं।
द हंड्रेड के ड्रॉफ्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इंग्लैंड के डेविड मलान, एमी जोन्स, ओली पोप, लॉरेन फाइलर और जेसन रॉय भी शामिल हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल, सूजी बेट्स, टिम साउदी और रचिन रविंद्र, ऑस्ट्रेलिया की एश्ली गार्डनर, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, बेथ मूनी और एनाबेल सदरलैंड, पाकिस्तान के शादाब खान और फातिमा सना शेख ने भी अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन, डियांड्रा डॉटिन और शमार जोसेफ, आयरलैंड की ओर्ला प्रेंडरगैस्ट और पॉल स्टर्लिंग, श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज, दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली और लुंगी एनगिडी, अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान, बांग्लादेश की जहानारा आलम और शाकिब अल हसन शामिल हैं।
गौरतलब है कि 100 गेंदों का यह टूर्नामेंट फैंस को काफी पसंद आता है। इसमें एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं।