भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने हाल ही में ट्विटर पर Question-answer सत्र किया। इस दौरान फैंस ने उनसे कई मजेदार प्रश्न पूछे जिसका उन्होंने जवाब दिया। 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने पसंदीदा कार्टून चरित्रों, अपने सबसे यादगार क्रिकेटिंग पल और अपने रिश्ते की स्थिति के बारे में बहुत सारे सवालों और कई विषयों पर जवाब दिया।मंधाना, जो हाल ही में महिला विश्व टी 20 में भारत की टीम का हिस्सा थीं, उनसे ड्रेसिंग रूम में सबसे खराब व्यक्ति से लेकर बल्लेबाजी करते समय उनकी रणनीतियों के बारे में भी पूछा गया। इसी तरह का एक सवाल था कि मंधाना ने सबसे मुश्किल किस गेंदबाज का सामना किया है। इसके जवाब में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज मारीजाने कैप का नाम लिया। उन्होंने दावा किया कि मारीजाने कैप को खेलना काफी मुश्किल होता है।ये भी पढ़ें: आईपीएल में सभी 8 टीमों की तरफ से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ीHas to be @kappie777.Always hard to get runs against her😅 https://t.co/9GZIlaoVdB— Smriti Mandhana (@mandhana_smriti) April 3, 2020मंधाना ने एक विशेष पल के बारे में भी बताया जो उन्हें लगता है कि उनके 7 साल के करियर में अब तक सबसे यादगार रहा है। उन्होंने कहा कि उनका वनडे डेब्यू अब तक का सबसे अच्छा पल रहा है, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि उनका सबसे यादगार दिन अभी तक नहीं आया है और वो है वर्ल्ड कप जीतना।My memorable moment was when i made my india debut and my most memorable is yet to come,Hopefully it will be when we lift the world cup one day😇 https://t.co/Zu77wa4q6Q— Smriti Mandhana (@mandhana_smriti) April 3, 2020उनसे प्रशंसकों ने ये भी पूछा कि क्या वो सिंगल हैं और अपने लाइफ पार्टनर को चुनने के लिए उनके क्या मापदंड हैं।Ammm...Idk🤔🤔 https://t.co/kCGTvxOFoA— Smriti Mandhana (@mandhana_smriti) April 3, 2020Number 1-He should love me Number 2-He should follow criteria number one 👆🏼😜 https://t.co/OCRKESUqif— Smriti Mandhana (@mandhana_smriti) April 3, 2020मंधाना से ड्रेसिंग रूम में सामान अस्त-व्यस्त रखने वाले खिलाड़ी का भी नाम पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस पर उनकी और हरमनप्रीत कौर की कड़ी टक्कर होगी।I think me and @ImHarmanpreet have a good competition on this🤪 https://t.co/VijuVJ4YHw— Smriti Mandhana (@mandhana_smriti) April 3, 2020बता दें, कोरोनावायरस के कारण इस समय सभी क्रिकेट सीरीज या तो रद्द कर दी गई हैं या स्थगित कर दी गई हैं। ऐसे में सभी खिलाड़ी घर पर अपना वक्त बिता रहे हैं और लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े हुए हैं।