ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने मंगलवार को महिला टी20 प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की। रैंकिंग के अपडेट होते ही टीम इंडिया की उपकप्तान स्मृति मंधाना को बड़ी खुशखबरी मिली। उनके अलावा धाकड़ बल्लेबाज शेफाली वर्मा का भी रैंकिंग में जलवा देखने को मिला। दरअसल, दोनों बल्लेबाजों को ताजा रैंकिंग में एक-एक स्थान का फायदा मिला है। मंधाना ने अब तीसरे पायदान पर अपनी बादशाहत कायम कर ली है।
टी20 इंटरनेशनल में नंबर 1 बल्लेबाज बनने के करीब मंधाना
टी20 इंटरनेशनल में ये मंधाना की अब तक की हासिल की सर्वश्रेष्ठ रैंकिग है। वह नंबर 1 बल्लेबाज बनने से सिर्फ 2 पायदान पीछे हैं। मंधाना के खाते में अभी 771 रेटिंग अंक हैं। देखा जाए तो भारत की उपकप्तान को ये ईनाम इंग्लैंड के खिलाफ हो रही टी20 सीरीज के पहले मैच में शतकीय पारी खेलने के बाद मिला है।
इंग्लैंड के खिलाफ हुए उस मैच में मंधाना के बल्ले से 62 गेंदों में 112 रन निकले थे, जिसमें 15 चौके और तीन छक्के शामिल थे। T20I में ये मंधाना का पहला शतक था। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने मैच को 97 रन से अपने नाम किया था।
शेफाली वर्मा की रैंकिंग में भी हुआ सुधार
तेज गति से रन बनाने में विश्वास रखने वाली बल्लेबाज शेफाली वर्मा की रैंकिंग में भी सुधार देखने को मिला है। वह 14वें से 13वें पायदान पर पहुंच गई हैं। उनकी रेटिंग 615 अंक है। शेफाली ने इंग्लैंड के विरुद्ध हुए पहले मैच में 22 गेंदों पर 20 रन बनाए थे। हरलीन देओल ने पहले मुकाबले में 43 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी। वह 87वें स्थान पर बनी हुई हैं।
गेंदबाजों में इंग्लैंड की पेसर लॉरेन बेल को फायदा मिला है। नॉटिंघम में हुए पहले टी20 में उनके खाते में तीन विकेट आए थे, जिसकी बदौलत उन्होंने अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है। लॉरेन बेल ने चौथे पायदान पर कब्जा जमाया है। टी20 इंटरनेशनल में नंबर गेंदबाज की बात करें, तो वो पाकिस्तान की स्पिनर सादिया इकबाल हैं, जिनकी रेटिंग में 746 अंक हैं।