भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को एकमात्र टेस्ट इस मैच में भारतीय टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कमाल का प्रदर्शन किया और 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद भारतीय महिला टीम समेत पूरे देश में खुशी का माहौल है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद एक खास वीडियो सामने आया है, जिसमें भारतीय टीम की बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) एंकर की भूमिका में नजर आ रही हैं। वहीं उनके इंटरव्यू लेने के अंदाज पर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने मजेदार प्रतिक्रिया भी दी।
बीसीसीआई विमेंस ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से साझा किये गए वीडियो की शुरुआत में सबसे पहले भारतीय टीम की जीत को दिखाया गया है। इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्स माइक लेकर भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचती हैं। उन्हें एंकरिंग करता देखकर भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना मजाकिया अंदाज में कहती हैं, ‘ओवर एक्टिंग के पैसे काटो पहले’। इसके बाद जेमिमा ने स्मृति से मजाक करते हुए कहा, ‘हमने आपके सुबह की स्पीच के बारे में सुना है जिसमें आप हाथों से काफी कुछ बतलाती हैं।’
इसके आगे जेमिमा रॉड्रिग्स भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर से सवाल करने जाती हैं और हरमनप्रीत से पूछती हैं, ‘दो टेस्ट में कप्तानी और दोनों में जीत आपको कैसा लग रहा है।’ इस सवाल का जवाब देते हुए हरमन पहले कहती हैं, ‘ओ माय गॉड, जीत का श्रेय हमारी ऑरेंज फैमिली (कोचिंग स्टाफ) को जाता है। शानदार, आपने अच्छा काम किया।’
वहीं वीडियो के अंत में टीम के कोच अमोल मजूमदार कहते हैं, ‘इस जीत का श्रेय आप सबको, शानदार जीत। एक के बाद एक जीत पहले इंग्लैंड फिर ऑस्ट्रेलिया शानदार।’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में स्नेह राणा ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया और उन्होंने मैच में कुल 7 विकेट अपने नाम किये थे। शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का भी अवार्ड भी दिया गया था।