स्मृति मंधाना का बड़ा कमाल, व्हाइट बॉल क्रिकेट में पूरे किए 8000 रन; ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का तोड़ा रिकॉर्ड

Australia v India - Women
मैच के दौरान स्मृति मंधाना (Source: Getty)

Smriti Mandhana Fifth Highest Runs Scorer White Ball Format: भारतीय महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका में है, जहां उसे मेजबान टीम के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत रविवार (27 अप्रैल) से हो चुकी है और पहला मैच कोलंबो में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और भारत के सामने 148 का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को स्मृति मंधाना ने शानदार शुरुआत दिलाई और 46 गेंदों में छह चौकों की मदद से 43 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान मंधाना ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में 8000 रन पूरे किए और वह ऐसा करने वाली छठी महिला बल्लेबाज बन गईं। इसके अलावा उन्होंने व्हाइट बॉल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग को भी पछाड़ दिया और पांचवें स्थान पर आ गई हैं।

Ad

व्हाइट बॉल क्रिकेट में पांचवीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं मंधाना

श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले व्हाइट बॉल क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने के लिए स्मृति मंधाना को सिर्फ 30 रनों की दरकार थी और उन्होंने आसानी से ये रन पूरे कर लिए। अब उनके नाम वनडे और टी20 इंटरनेशनल को मिलाकर कुल 8013 रन हो गए हैं। इसी के साथ मंधाना सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर आ गई हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज मेग लैनिंग को पीछे छोड़ दिया है। लैनिंग के नाम 8007 रन दर्ज हैं।

Ad

स्मृति मंधाना के व्हाइट बॉल करियर पर एक नजर

बाएं हाथ की ओपनर स्मृति मंधाना की बात करें तो उन्होंने साल 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल और वनडे डेब्यू किया था। कुछ ही समय में मंधाना टीम इंडिया की एक महत्वपूर्ण बल्लेबाज बन गईं और आज उनकी गिनती मैच विनर में होती है। मंधाना ने अपने वनडे करियर में अभी तक 98 मैच खेले हैं और इस दौरान 46.21 की औसत से 4252 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में मंधाना ने 148 मैचों में 29.38 की औसत से 3761 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 30 अर्धशतकीय पारियां भी आई हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications