Harmanpreet Kaur Injury Update : भारत और श्रीलंका के बीच वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का 12वां मुकाबला खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम तो लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। उनके लिए इस मैच के मायने शायद उतने नहीं हैं लेकिन टीम इंडिया के लिहाज से यह मुकाबला काफी अहम है। अगर भारत को सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो फिर श्रीलंका को काफी बड़े अंतर से हराना होगा। वहीं इस मैच से पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की इंजरी को लेकर भी बड़ा अपडेट आया है। वो पिछले मैच के दौरान इंजरी का शिकार हो गई थीं।
भारत ने अपने पिछले मैच में पाकिस्तान को हराया था। टीम इंडिया ने आसानी के साथ पाकिस्तान को मात दी थी। हालांकि इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर इंजरी का भी शिकार हो गई थीं। टीम इंडिया जब जीत हासिल करने से महज 2 रन दूर थी, तो उसी दौरान हरमनप्रीत कौर ने स्टंपिंग के दौरान खुद का विकेट बचाने के लिए डाइव लगाई। वो आउट होने होने से तो बच गईं, लेकिन उनकी गर्दन में मोच आ गई। इंजरी के चलते हरमनप्रीत कौर को रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा था।
हरमनप्रीत कौर को लेकर स्मृति मंधाना ने दिया अपडेट
अब श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले हरमनप्रीत कौर की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बताया कि कप्तान हरमन इस मैच में खेलेंगी या नहीं। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,
हरमनप्रीत कौर काफी अच्छी तरह से रिकवर हो रही हैं और मैच के लिए फिट हो जाएंगी। जहां तक पूजा वास्त्रकर का सवाल है तो मेडिकल टीम लगातार उनके ऊपर काम कर रही है। मैच के दौरान ही पता चल पाएगा कि वो खेल पाएंगी या नहीं। उनको लेकर इस वक्त मैं कुछ नहीं कह सकती हूं।
आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए अभी तक फील्डिंग और बल्लेबाजी समस्या का विषय रही है। टीम ने कई सारे कैच दो मैचों में छोड़े हैं। इसके अलावा टॉप ऑर्डर की बल्लेबाज रन नहीं बना पा रही हैं। शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से बड़ी पारी नहीं देखने को मिली है।