ICC T20I Rankings Latest Update: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। 21 मार्च से शुरू हुई इस सीरीज के पहले दो मैचों के बाद आईसीसी ने महिला टी20 रैंकिंग का नया अपडेट जारी कर दिया है, जिसमें काफी फेरबदल हुए हैं। हालांकि, बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप में पहले 9 स्थान में कोई हलचल नहीं हुई हैं लेकिन 10वें स्थान पर संयुक्त रूप से तीन बल्लेबाजों ने अपना कब्जा जमा रखा है।
महिलाओं की टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में स्मृति मंधना और हरमनप्रीत कौर शामिल
आईसीसी महिला टी20 बैटिंग रैंकिंग पर नजर डालें तो पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बेथ मूनी ने अपनी स्थिति मजबूत कर रखी है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो अर्धशतकीय पारियां खेली और 798 रेटिंग के साथ टॉप पर काबिज हैं। वहीं दूसरे स्थान पर ताहलिया मैग्रा हैं। जबकि तीसरे स्थान पर भारत की स्मृति मंधाना मौजूद हैं, जिनकी रेटिंग 753 है। टॉप 5 में अन्य दो बल्लेबाज वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज और दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट हैं।
इसके बाद छठे स्थान पर श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू हैं, जिनकी रेटिंग 689 है। सातवें स्थान पर न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स, आठवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की तजमीन ब्रिट्स और नौवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली हैं। 10वें स्थान पर 628 रेटिंग के साथ भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ, वेस्टइंडीज की डियांड्रा डॉटिन और इंग्लैंड की डैनी वायट-हॉज मौजूद हैं।
टॉप 10 के बार इंग्लैंड की नैट सीवर ब्रंट एक स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को चार स्थान का नुकसान हुआ है और वह 14वें स्थान पर आ गई हैं। न्यूजीलैंड की अमेलिया केर (WPL 2025 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा) दो स्थान के फायदे से 17वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में हुए कई फेरबदल
महिलाओं की टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एक्लेसटन अभी भी टॉप पर बनी हुई हैं और उनकी 756 रेटिंग हैं। वहीं दूसरे स्थान पर पाकिस्तान की सादिया इक़बाल और तीसरे स्थान पर भारत की दीप्ति शर्मा हैं। ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड दो स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर आ गई हैं। भारत की रेणुका सिंह ठाकुर और इंग्लैंड की सारा ग्लेन एक-एक स्थान के नुकसान से क्रमशः पांचवें-छठे स्थान पर खिसक गई हैं। इंग्लिश गेंदबाज चार्ली डीन और पाकिस्तान की की नश्ररा संधू को तीन-तीन स्थान का फायदा हुआ है, ये दोनों क्रमशः सातवें-आठवें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वैरहम एक स्थान के नुकसान से नौवें और वेस्टइंडीज की ऐफी फ्लेचर दो स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर आ गई हैं। अमेलिया केर और ऑस्ट्रेलिया की मेगन शूट को चार-चार स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और दोनों क्रमशः 11वें-12वें स्थान पर हैं। भारत की राधा यादव एक स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर हैं।
महिलाओं की टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग के टॉप 10 में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। हेली मैथ्यूज अभी भी टॉप पर हैं, जबकि दीप्ति शर्मा तीसरे स्थान पर हैं।