स्मृति मंधाना भारत की प्रमुख टी20 लीग में लेंगी हिस्सा, जून में होगा टूर्नामेंट का आयोजन

स्मृति मंधाना का एक और लीग में हुआ चयन (Photo Credit - Espncricinfo)
स्मृति मंधाना का एक और लीग में हुआ चयन (Photo Credit - Espncricinfo)

भारतीय महिला टीम (India Womens Team) की दिग्गज खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) एक और टी20 लीग में खेलती हुई नजर आएंगी। 24 जून से महाराष्ट्र प्रीमियर लीग का आयोजन होगा और स्मृति मंधाना इस लीग में आइकन प्लेयर के तौर पर खेलती हुई नजर आएंगी। बीसीसीआई के अंतर्गत इस फ्रेंचाइज बेस्ड टूर्नामेंट का आयोजन होगा, जिसमें कुल मिलाकर चार टीमें हिस्सा लेंगी।

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने इस टूर्नामेंट का ऐलान किया और बताया कि स्मृति मंधाना इसमें खेलती हुई नजर आएंगी। एमसीए ने बयान जारी कर कहा,

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन बीसीसीआई के अंतर्गत आने वाला पहला ऐसा एसोसिएशन होगा जो महिलाओं के लिए लीग का आयोजन कराने जा रहा है।

इस टूर्नामेंट में टाइटल जीतने वाली टीम को 20 लाख का ईनाम मिलेगा। वहीं रनर अप रहने वाली टीम को 10 लाख का ईनाम मिलेगा। टीमों के लिए ऑक्शन 27 अप्रैल को होगा और प्लेयर्स का ऑक्शन 11 मई को आयोजित किया जाएगा।

स्मृति मंधाना के अलावा कई और दिग्गज खिलाड़ी लेंगी टूर्नामेंट में हिस्सा

स्मृति मंधाना के अलावा इस टूर्नामेंट में देविका वैद्य, अनुजा पाटिल, किरण नवगीरे और श्रद्धा पोखरकर जैसी खिलाड़ी भी खेलती हुई नजर आएंगी। वुमेंस प्रीमियर लीग में इन्होंने अपने परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित किया था।

आपको बता दें कि स्मृति मंधाना ने अपनी कप्तानी में हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को वुमेंस प्रीमियर लीग का टाइटल जिताया था। आरसीबी का वुमेंस प्रीमियर लीग में ये दूसरा ही सीजन था। पहला सीजन टीम के लिए अच्छा नहीं रहा था और उन्होंने काफी खराब प्रदर्शन किया था। हालांकि दूसरे सीजन में टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली। स्मृति मंधाना की अगुवाई में आरसीबी ने इतिहास रच दिया।

वुमेंस प्रीमियर लीग में जबरदस्त खेल दिखाने के बाद स्मृति मंधाना का चयन द हंड्रेड में भी हुआ था। 100 गेंदों वाला ये टूर्नामेंट 23 जुलाई से इंग्लैंड में खेला जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now