Smriti Mandhana on her comparison with Virat Kohli: विराट कोहली का सम्मान सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि काफी सारे क्रिकेट खिलाड़ी भी करते हैं। इसका उदाहरण हम कई बार देख चुके हैं और उन्हें काफी बार युवा खिलाड़ियों ने अपना आदर्श भी बताया है। कोहली ने अपने अब तक के 16 साल के करियर में 80 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं और 26942 रन बना चुके हैं। आधुनिक समय में जो भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करता है, उसकी तुलना विराट कोहली से होने लगती है। भारतीय महिला टीम की ओपनर स्मृति मंधाना भी कमाल की खिलाड़ी हैं और बल्लेबाजी में उनकी निरंतरता को देखते हुए अक्सर कोहली से तुलना की जाती है। इत्तेफाक से दोनों का जर्सी नंबर भी 18 ही है।
स्मृति मंधाना ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2013 में की थी और तब से वह अब तक एक प्रमुख बल्लेबाज बनकर प्रदर्शन करती आ रही हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें कप्तानी भी मिल सकती है। उनके नाम वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में तीन हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं।
मुझे ऐसी तुलना नहीं पसंद - स्मृति मंधाना
कई सारे क्रिकेटर विराट कोहली के साथ अपनी तुलना का लुत्फ लेते हैं लेकिन मंधाना के साथ ऐसा नहीं है। वह नहीं चाहती कि फैंस उनकी तुलना विराट से करें। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कोहली की तारीफ की और उनके साथ तुलना को लेकर कहा,
"विराट कोहली एक महान खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जो हासिल किया है वह अद्भुत है। सिर्फ इसलिए मेरी तुलना उनसे मत करो क्योंकि मैं 18 नंबर की जर्सी पहनती हूं, मुझे इस तरह की तुलना पसंद नहीं।"
श्रीलंका वनडे सीरीज में नहीं चला विराट कोहली का बल्ला
विराट कोहली की वनडे में वापसी फीकी रही और श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं देखने को मिली। श्रीलंकाई स्पिनरों के सामने कोहली संघर्ष करते नजर आए और तीनों ही मैच में एलबीडबल्यू आउट हुए। कोहली ने तीन पारियों में 58 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 19.33 का रहा, जो अभी तक श्रीलंका के खिलाफ उनके द्वारा खेली गईं सीरीज में सबसे खराब है।
हालांकि, अब विराट कोहली कुछ समय के लिए फिर एक्शन में नजर नहीं आएंगे, क्योंकि टीम इंडिया को सीधे सितम्बर में होम सीजन की शुरुआत करनी है।