भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, साझेदारी के मामले में बनाया विश्व रिकॉर्ड; पूरे किए 1000 रन

Neeraj
Women
Women's Tri Nation ODI Series: Final - Sri Lanka Vs India - Source: Getty

Smriti Mandhana-Pratika Rawal made history: बीती रात भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथेम्प्टन के द एजेस बाउल स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैड को चार विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ उन्होंने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। मैच में 259 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद शानदार रही। ओपनर स्मृति मांधना और प्रतिका रावल एक बार फिर जबरदस्त फॉर्म में नजर आईं। मांधना ने 24 गेंदों में 28, जबकि रावल ने 51 गेंदों में 36 रनों का योगदान दिया। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए आठ ओवरों में 48 रनों की साझेदारी हुई।

Ad

स्मृति मांधना और प्रतिका रावल की जोड़ी

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ इस मैच के दौरान मांधना और रावल की जोड़ी ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वह महिला वनडे क्रिकेट में बतौर सलामी जोड़ी के रूप में सर्वश्रेष्ठ औसत के साथ 1000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली जोड़ी बन गई हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने 84.6 की औसत 1000 रन पूरे किए। उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि इंग्लैंड की पूर्व महिला खिलाड़ी कैरोलीन एटकिंस और सारा टेलर के नाम दर्ज थी जिन्होंने बतौर ओपनर के रूप में 68.8 की औसत से शुरूआती 1000 रन बनाए थे।

तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की राचेल हेन्स और एलिसा हीली हैं जिन्होंने 63.4 की औसत से एक हज़ार रन पूरे किए। 62.8 की औसत से इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट और एमी जोन्स ने एक हज़ार रन पूरे किए हैं और इनकी जोड़ी चौथे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क और लिसा केइटली ने 52.9 की औसत से रन बनाए हैं। इनकी जोड़ी पांचवें स्थान पर है।

Ad

1000 रन बनाने वाली तीसरी भारतीय जोड़ी

इतना ही नहीं मांधना और रावल की जोड़ी भारत की सिर्फ तीसरी ऐसी ओपनिंग जोड़ी है जो एक हजार रन के आंकड़े को पार करने में कामयाब रही। इससे पहले यह कारनामा जया शर्मा और अंजू जैन के नाम है जिन्होंने ओपनिंग जोड़ी के रूप में 1229 रन मिलकर बनाए थे। इसके अलावा जया शर्मा और करुणा जैन की ओपनिंग जोड़ी जो 1169 रन बनाए थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications