स्मृति मंधाना ने RCB को मिली पहली हार की बताई अहम वजह, अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के बारे में दिया बड़ा बयान

आरसीबी को मिली पहली हार (Photo Credit - WPL)
आरसीबी को मिली पहली हार (Photo Credit - WPL)

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को वुमेंस प्रीमिय लीग 2024 में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 25 रनों से हरा दिया। इसको लेकर स्मृति मंधाना ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हार के लिए खराब गेंदबाजी को जिम्मेदार ठहराया है। मंधाना के मुताबिक टीम ने पहले दो मैचों में जिस तरह की गेंदबाजी की थी, वैसी बॉलिंग इस मैच में नहीं हुई।

गुरुवार को खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 25 रन से हरा दिया। आरसीबी की इस सीजन ये पहली हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 194/5 का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में स्मृति मंधाना की धुआंधार पारी (74 रन) के बावजूद आरसीबी 169 रन ही बना सकी।

टीम की गेंदबाजी और फील्डिंग अच्छी नहीं रही - स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना ने इस मुकाबले में सिर्फ 43 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 74 रनों की धुआंधार पारी खेली। हालांकि उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। मंधाना ने मैच के बाद इस मुकाबले को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

जिस तरह से हमने पहले दो मैचों में गेंदबाजी की थी, वैसी गेंदबाजी हम इस मुकाबले में नहीं कर पाए। हालांकि इस तरह के टूर्नामेंट्स में एक खराब दिन आता है। हमें मजबूती के साथ कमबैक करना होगा। दिल्ली कैपिटल्स ने 15 रन ज्यादा बना दिए थे लेकिन इसके बावजूद हम गेम में थे। सोफी डिवाइन के साथ मैंने यही बात की थी कि अगर हम 14 ओवर तक टिक गए तो फिर मैच जीतने का चांस है। मैं अपने शॉट्स के रेंज को बढ़ा रही हूं और इस पर काम कर रही हूं। हमने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी और फील्डिंग नहीं की लेकिन ऐसा हो जाता है।

Quick Links