ICC Women ODI Ranking: आईसीसी द्वारा मंगवलार को महिला क्रिकेट में वनडे रैंकिंग को अपडेट किया गया। इस दौरान वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज को भारत के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में शतकीय पारी खेलने का फायदा मिला है। इस धाकड़ प्लेयर की एक बार फिर से टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में एंट्री हो गई है। स्मृति मंधाना एक पायदान नीचे खिसक गई हैं। वहीं, भारतीय प्लेयर्स में जेमिमा रॉड्रिक्स और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष की रैंकिंग में सुधार देखने को मिला है।
बता दें कि हेली मैथ्यूज ने वडोदरा में हुए दूसरे वनडे मैच में 106 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। हालांकि, उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आई थी। मैथ्यूज अब 652 की रेटिंग के साथ सातवें पायदान पर काबिज हो गई हैं। उन्हें 6 स्थानों का फायदा मिला है। ऑस्ट्रेलिया की बाएं हाथ की बल्लेबाज बेथ मूनी के भी 652 पॉइंट्स हैं।
स्मृति मंधाना को रैंकिंग में हुआ नुकसान
भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में दो अर्धशतक लगाए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें नुकसान पहुंचा है। वह दूसरे स्थान से तीसरे नंबर पर खिसक गई हैं। उनकी जगह चमारी अट्टापट्टू ने ली है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को 3 स्थानों का नुकसान हुआ है वह 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट ने अपना पहला स्थान बरकार रखा है। उनकी रेटिंग 773 है।
जेमिमा रॉड्रिक्स की रैंकिंग में सुधार देखने को मिला है। वह टॉप 20 में एंट्री पाने के करीब हैं। रॉड्रिक्स ने 29 और 52 की दो अहम पारियों खेली थीं, जिसकी बदौलत अब वह रैंकिंग में 22वें नंबर पर हैं। उनके अलावा ऋचा घोष को 7 स्थानों के फायदे से अब 41 नंबर पर काबिज हो गई हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में दीप्ति शर्मा को हुआ फायदा
दीप्ती शर्मा ने वनडे सीरीज में दो मुकाबले खेले थे और 8 विकेट लेने में सफल रही थीं। गेंदबाजों की रैंकिंग में उनकी टॉप 5 में एंट्री हो गई है। वह 665 की रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर काबिज हैं। तितास साधु पहली बार टॉप 100 में शामिल हुई हैं।