Smriti Mandhana spotted with boyfriend: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी स्मृति मंधाना का बल्ला मैदान में खूब चलता है। शानदार खेल की वजह से वह देश भर में मशहूर हैं। देश भर में महिला क्रिकेटर के लाखों-करोड़ों फैंस हैं। अपने खेल के साथ-साथ स्मृति मंधाना अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। वह काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को भी बैलेंस करना जानती हैं। वह कई सालों से पलाश मुच्छल को डेट कर रही हैं।स्मृति मंधाना ने कभी भी पलाश मुच्छल के साथ अपने रिलेशनशिप को छुपाया नहीं है। स्मृति मंधाना अक्सर पलाश संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। यह कपल अपनी केमिस्ट्री से चर्चा में रहता है। हाल ही में, स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल को एक साथ स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसे देख फैंस अपनी फेवरेट क्रिकेटर के मजे लेने में पीछे नहीं रहे।फैंस ने फेवरेट क्रिकेटर के वीडियो पर किए मजेदार कमेंटस्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पलाश और स्मृति दोनों ही बेहद सिंपल लुक में नजर आ रहे हैं। स्मृति मंधाना ने सिंपल सी जींस और टी-शर्ट कैरी की हुई है और फेस पर मास्क लगाया है। दोनों ही कैमरे से बचते हुए नजर आ रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postइस वीडियो में पलाश की बहन पलक मुच्छल भी नजर आ रही हैं। फैंस उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक फैन ने मंधाना के इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि "क्रश से दूर हो"। वहीं एक अन्य फैन ने लिखा कि "यार मुझे क्यों जलन हो रही है, तीसरे फैन ने कपल से सवाल करते हुए पूछा कि "कौन- कौन से कोने में जाते हो आप लोग" (हंसने वाली इमोजी शेयर की है)।स्मृति मंधाना के वायरल वीडियो पर फैन ने किए कमेंट (photo credit: instagram/instantbollywood)पलाश मुच्छल म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 10 साल से एक्टिव हैं। पलाश मुच्छल मशहूर सिंगर पलक मुच्छल के भाई हैं। पलक जहां सिंगिंग में आगे हैं, वहीं पलाश म्यूजिक कंपोजर हैं। उन्होंने पहली बार फिल्म 'ढिश्कियाऊं' के लिए 'तू ही है आशिकी' गाना कंपोज किया था। फिर 'भूतनाथ रिटर्न्स' के लिए 'पार्टी तो बनती है' गाना कंपोज किया।