Smriti Mandhana and Palash Muchhal Relationship: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना अपने खेल के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी फैंस के बीच छाई रहती हैं। वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक मशहूर खिलाड़ी हैं और महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए खेलती हैं। नेशनल क्रश मानी जाने वाली स्मृति मंधाना की लव लाइफ भी अब किसी से छुपी नहीं है और वह खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार कर चुकी हैं। स्मृति पिछले 5 साल से रिलेशनशिप में हैं और 7 जुलाई 2024 को उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ इसका जश्न भी मनाया। पिछले 5 साल से एक साथ View this post on Instagram Instagram Postस्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड का नाम पलाश मुच्छल है। इंटरनेट पर स्मृति के बॉयफ्रेंड को लेकर खूब चर्चा होती रहती है। दोनों एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी पोस्ट करते रहते हैं। पलाश ने सोशल मीडिया पर स्मृति के साथ तस्वीरें शेयर करके अपने रिलेशनशिप के 5 साल पूरे होने की जानकारी फैंस को दी। रविवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर मंधाना के साथ केक काटते हुए फोटो पोस्ट की है और कैप्शन में 5 लिखकर रेड हार्ट इमोजी भी लगाया है। इसका मतलब है कि उन दोनों के रिश्ते को 5 साल पूरे हो गए हैं। कौन हैं स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल? View this post on Instagram Instagram Postपलाश मुच्छल मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं। वह पेशे से एक सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं और बॉलीवुड फिल्मों और विज्ञापनों के लिए गाने गाते हैं। उनकी बड़ी बहन पलक मुच्छाल भी सिंगर हैं। पलाश और स्मृति की जान-पहचान काफी पुरानी है। एक बार पलाश स्मृति को उनके 27वें जन्मदिन पर सरप्राइज देने ढाका गए थे। आरसीबी के डब्ल्यूपीएल 2024 का खिताब जीतने के बाद कप्तान स्मृति और पलाश की तस्वीरें तेजी से वायरल हुईं थी। मैदान पर पलाश ने उन्हें गले लगाकर जीत की बधाई दी थी। उन्होंने स्मृति के कंधे पर हाथ रखकर ट्रॉफी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई थी। लाइव कंसर्ट में किया था प्यार का इजहारपलाश ने लाइव कंसर्ट में एक गाना स्मृति मंधाना को डेडिकेट किया था और अपने प्यार का इजहार भी किया था। पलाश ने एक तरह से मंधाना के प्रपोजल को मंजूर करते हुए कहा था कि 'आई लव यू टू स्मृति।' बता दें कि स्मृति मंधाना फिलहाल दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ चेन्नई में टी20 सीरीज खेल रही हैं। उन्होंने हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज और टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था। वह इस समय काफी शानदार फॉर्म में हैं।