विजयवाड़ा में ऐसा हुआबीसीसीआई डोमेस्टिक के ट्विटर हैंडल से इस घटनाक्रम का एक वीडियो पोस्ट किया गया। इसमें साफ़ तौर पर दिखाई दिया कि एक सांप मैदान पर रेंगता हुआ जा रहा है। इसे मैदान से बाहर निकालने की कोशिश भी की जा रही है। इस दौरान मैच भी रोक दिया गया और कुछ समय बाद खेल को फिर से शुरू किया गया। यह भी पढ़ें: मिस्बाह उल हक ने आलोचकों को दिया करारा जवाब बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि सांप ने खेल रोक दिया है। यह एक विजिटर के तौर पर यहाँ आया था। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ मौकों पर मधुमक्खियों के आने से खेल रुका हुआ देखा गया है। इसके अलावा कुछ जानवर भी मैदान पर आए हैं जिससे खेल रुका है। भारत में एक बार विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान एक कार मैदान पर आ गई थी और खेल रोक दिया गया था।SNAKE STOPS PLAY! There was a visitor on the field to delay the start of the match. Follow it live - https://t.co/MrXmWO1GFo#APvVID @paytm #RanjiTrophy pic.twitter.com/1GptRSyUHq— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 9, 2019रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में विदर्भ की टीम ने खिताबी जीत हासिल की थी। इस बार उनके लिए अपना ताज बचाने की चुनौती रहेगी। हालांकि अभी टूर्नामेंट काफी लम्बा चलेगा इसलिए किसका पलड़ा कब भारी दिखेगा, यह वक्त ही बताएगा।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं