Hindi Cricket News: मिस्बाह उल हक ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

 मिस्बाह उल हक
मिस्बाह उल हक

पाकिस्तानी टीम के खराब खेल को लेकर लगातार हो रही आलोचना के बीच पाकिस्तान के कोच मिस्बाह उल हक ने प्रतिक्रिया दी है। अपने आलोचकों को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है जो पाकिस्तान क्रिकेट के भाग्य को जल्दी बदल दूं। उन्होंने कहा कि एक समय के बाद अगर मैं प्रदर्शन में सुधार लाने में फेल हुआ हो तो खुद इससे अलग हो जाऊंगा।

इंडिया टूडे के अनुसार लाहौर में एक प्रेस वार्ता के दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि आपको सभी पावर एक साथ देने की आलोचना हो रही है, आप पद छोड़ने पर विचार करेंगे। इस सवाल के बाद मिस्बाह ने कहा कि आपको समझना होगा कि मेरे पास जादू की छड़ी नहीं है जो सब ठीक हो जाएगा। खिलाड़ियों को सेटल होने में समय लगेगा तब प्रदर्शन अच्छा होगा।

यह भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ भारत की हार के तीन बड़े कारण

आगे उन्होंने कहा कि मेरी कोई इच्छा नहीं है कि मैं बैठकर पाकिस्तान क्रिकेट को टुकड़ों में टूटते हुए देखूं। यह किसी को अच्छा नहीं लगता, सोच अलग हो सकती है कि मेरी जगह किसी और को यह कार्य करना चाहिए। मैं एक ईमानदार व्यक्ति हूँ तथा अपना श्रेष्ठ कर रहा हूँ। टीम को वापस बनने में कुछ वक्त लगेगा।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के कोच होने के अलावा मिस्बाह को पीसीबी का मुख्य चयनकर्ता भी बनाया गया है। उनके आने के बाद सरफराज अहमद को टेस्ट और टी20 टीम की कप्तानी से हटाकर टीम से बाहर कर दिया गया। इन सब के बाद पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब रहा है। ऐसे में उनकी आलोचना पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर कर चुके हैं। मिस्बाह ने उन सब आलोचकों को जवाब दिया है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma