अब्दुल समाद रविवार को क्वालिफायर 2 में दिल्ली कैपिटल से हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2020 से बाहर हो गई। हालांकि उनका अभियान काफी रोमांचक था और इस टीम ने कई प्रतिभाशाली युवाओं को खिलाया जो भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेलने की क्षमता रखते हैं। इनमें से एक खिलाड़ी का नाम अब्दुल समाद है जिसने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहतरीन तेज बल्लेबाजी का मुजायरा किया। अब्दुल समाद ने संघर्ष किया लेकिन टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। हरभजन सिंह और कुछ अन्य पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने अब्दुल समाद को लेकर प्रतिक्रियाएं दी हैं।हरभजन सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि अब्दुल समाद एक बड़े और स्पेशल खिलाड़ी होने वाले हैं। उन्होंने कुछ शानदार शॉट खेले, खासकर नॉर्टजे के खिलाफ वह पुल शॉट। इनके अलावा युवराज सिंह ने भी अब्दुल समाद को भविष्य का स्पेशल खिलाड़ी करार दिया।अब्दुल समाद के लिए इरफ़ान पठान का बयानइरफ़ान पठान ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मैच जीतना चाहिए था लेकिन अब्दुल समाद ने एक कैरेक्टर दिखाया, इसके लिए मैं गर्व महसूस करता हूँ।समाद ने अपने खेल में कुछ बेहतरीन स्ट्रोक खेले, और 15 वें ओवर में नॉर्टजे के खिलाफ दो शानदार चौकों के साथ अपने छक्का भी जड़ा। यह बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिकने में नाकाम रहा और 16 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हो गया। जब तक समाद क्रीज पर खड़े थे तब तक सनराइजर्स हैदराबाद के जीतने की उम्मीदें बाकी थी।Abdul Samad gonna be a special & Big player in future.. played some brilliant shots today specially that pull shot against Nortje @SunRisers vs @DelhiCapitals @IPL2020 @IPL— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 8, 2020दिल्ली कैपिटल्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी शुरुआती झटके हैदराबाद को दिया। हालांकि बाद में केन विलियमसन ने एक छोर पकड़कर एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन टीम को जीत दिलाने से पहले ही वह आउट हो गए। समाद ने भी कोशिश पूरी की लेकिन वह आउट हो गए और वहां से दिल्ली के लिए मुकाबला बन गया।