Sonal Chauhan On Rohit Sharma Lucky Charm: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी रोहित शर्मा हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। हालांकि आईपीएल 2025 की शुरुआत में रोहित शर्मा का बल्ला कुछ खास नहीं चला लेकिन वह धीरे-धीरे लय में आ रहे हैं। इसी बीच रोहित शर्मा, बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान के चलते चर्चा में आ गए हैं।
दरअसल, सोनल चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस बता रही हैं कि फैंस मानते हैं कि वह रोहित शर्मा के लिए लकी हैं। दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग के 33वें मैच में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया था। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की थी और रोहित ने 70 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान सोनल स्टेडियम में मौजूद थीं। इसी वजह से फैंस उन्हें रोहित के लिए लकी चर्म बता रहे हैं।
रोहित शर्मा के लिए लकी हैं सोनल चौहान?
सोनल चौहान हाल ही में एक पॉडकास्ट का हिस्सा बनीं, जहां उनसे मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान एंकर ने उनसे कहा कि उस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की जीत के बाद फैंस ने कहा कि सोनल चौहान, रोहित शर्मा के लिए लकी हैं। इस पर आपका क्या कहना है। इस पर सोनल चौहान कहती हैं, कि रोहित शर्मा एक बहुत बड़े क्रिकेटर हैं मुझे नहीं लगता है कि उन्हें किसी लकी चार्म की जरुरत है। लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि उनका मैच देखने पहुंची थीं, मैंने मैच को काफी एंजॉय किया था। वहीं सोनल, रोहित को अपना फेवरेट क्रिकेटर बताती हैं।
मिस वर्ल्ड टूरिज्म की विनर हैं सोनल चौहान
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान का जन्म 16 मई 1987 को नोएडा में हुआ था, उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई नोएड़ा के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की है। इसके बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली के गार्गी कॉलेज से की है। सोनल ने 2005 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीता था, आपको बता दें कि इस टाइटल को जीतने वाली सोनल चौहान पहली भारतीय हैं।