प्रमुख टूर्नामेंट के मुकाबले अब दिखेंगे इस चैनल पर, सामने आई बड़ी वजह

India v Pakistan - ICC Men
रोहित शर्मा और बाबर आजम

Sony Sports Network bought Asia Cup Rights for 8 years: एशिया कप हमेशा से फैंस का पसंदीदा टूर्नामेंट रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों को फैंस का भरपूर प्यार मिलता है। इसी बीच एशियाई क्रिकेट परिषद ने एशिया कप के सभी टूर्नामेंट्स के अगले 8 सालों के मीडिया राइट्स को लेकर एक बड़ी डील की है। दरअसल, सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने एशिया कप के अगले 8 सालों के मीडिया राइट्स को खरीद लिया है।

एशिया कप के मीडिया राइट्स बिके

ACC इस डील से काफी खुश है और उसने कहा कि उसे इस ऐतिहासिक सौदे की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। वहीं, ACC को पिछले साइकल के मीडिया राइट्स के मुकाबले इस बार 70 गुणा ज्यादा पैसे मिले हैं। कम्पनी ने मीडिया राइट्स को 170 मिलियन डॉलर्स में खरीदा है, जो कि 1435 करोड़ रूपये के करीब होती है।

इससे पहले एशिया कप के मीडिया राइट्स डिज्नी स्टार द्वारा खरीदे गए थे। अब 2024 से 2031 के दौरान ACC द्वारा करवाए जाने वाले सभी टूर्नामेंट का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसमें पुरुष और महिलाओं के अलावा इमर्जिंग एशिया कप और अंडर 19 एशिया कप जैसे टूर्नामेंट शामिल हैं।

बता दें कि सोनी अकेली बोली लगाने वाली कंपनी थी। लेकिन जब पिछले हफ्ते दुबई में तकनीकी बोलियां पेश की गईं, तो सोनी के साथ जियो-स्टार का नाम भी उसमें शामिल था। लेकिन शुक्रवार को ई-नीलामी में जियो-स्टार ने हिस्सा नहीं लिया। इस तरह सोनी ने 170 मिलियन डॉलर के बेस प्राइस पर अधिकार हासिल कर लिए।

इन आठ सालों में पुरूष एशिया कप के चार संस्करण खेले जाएंगे दो वनडे और दो टी20 फॉर्मेट में खेले जाने हैं। अगला एशिया कप 2025 में भारत में खेला जाना है, जो कि वनडे फॉर्मेट में होगा। बांग्लादेश 2027 में वनडे प्रारूप में इसकी मेजबानी करेगा। पाकिस्तान 2029 में इसका आयोजन करेगा और अंत में श्रीलंका 2031 में वनडे प्रारूप में टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।

ACC के चेयरमैन जय शाह ने इस डील को ऐतिहासिक बताया। एशिया कप का पिछली बार आयोजन 2023 में हुआ था। तब पाकिस्तान को मेजबानी श्रीलंका के साथ शेयर करनी पड़ी थी। भारतीय टीम विजेता बनने में सफल रही थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications