SOP vs NOR Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Quaid-e-Azam Trophy मैच के लिए - 12 दिसंबर, 2021

SOP vs NOR Dream11 Fantasy Suggestions
SOP vs NOR Dream11 Fantasy Suggestions

Quaid-e-Azam Trophy के नौवें राउंड में Southern Punjab का सामना Northern (SOP vs NOR) के खिलाफ कराची में है। 8 मैच के बाद Southern Punjab 1 जीत और 5 ड्रॉ एवं 90 अंक के साथ पांचवें और Northern 2 जीत और 4 ड्रॉ एवं 102 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

SOP vs NOR के बीच Quaid-e-Azam Trophy मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

Southern Punjab

उमर सिद्दीक़ (कप्तान), आज़म खान, तय्यब ताहिर, ज़ीशान अशरफ, आघा सलमान, युसूफ बाबर, मोहम्मद इमरान, आमेर यामीन, हसन खान, ज़िया-उल-हक़, मोहम्मद इल्यास

Northern

उमर अमीन (कप्तान), मोहम्मद हुरैरा, मुहम्मद जैद, सरमद भट्टी, फैज़ान रियाज़, रोहैल नज़ीर, मुहम्मद मूसा, मुबासिर खान, काशिफ अली, अथर महमूद, सदाक़त अली

मैच डिटेल

मैच - Southern Punjab vs Northern

तारीख - 12 दिसंबर 2021, 10:30 AM IST

स्थान - नेशनल बैंक ऑफ़ पाकिस्तान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कराची

पिच रिपोर्ट

नेशनल बैंक ऑफ़ पाकिस्तान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पिछले तीन मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। इस मैच में भी टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं।

SOP vs NOR के बीच Quaid-e-Azam Trophy मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: ज़ीशान अशरफ, आज़म खान, उमर अमीन, सरमद भट्टी, तय्यब ताहिर, युसूफ बाबर, आघा सलमान, आमेर यामीन, मुबासिर खान, काशिफ अली, अथर महमूद

कप्तान - तय्यब ताहिर, उपकप्तान - आघा सलमान

Fantasy Suggestion #2: ज़ीशान अशरफ, उमर सिद्दीक़, मोहम्मद हुरैरा, सरमद भट्टी, तय्यब ताहिर, युसूफ बाबर, आघा सलमान, आमेर यामीन, हसन खान, काशिफ अली, अथर महमूद

कप्तान - तय्यब ताहिर, उपकप्तान - आघा सलमान

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now