न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में धीमी बल्लेबाजी के बाद आलोचनाओं का शिकार हुए महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ी सलाह दी है। उन्होंने धोनी से टी20 मैचों के प्रति अपना रवैया बदलने को कहा है। गांगुली का कहना है कि धोनी टी20 मैचों में अलग तरह का रवैया अपनाएं, इससे उन्हें फायदा होगा। गांगुली ने कहा कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की तुलना में उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है। उम्मीद है कि विराट कोहली और टीम प्रबंधन उनसे अलग से बात करेगा। गांगुली ने कहा कि धोनी के अंदर काफी काबिलियत है और अगर वो टी20 मैचों के प्रति अपने रवैये में बदलाव लाते हैं तो फिर वो इसमें सफलता हासिल कर सकते हैं। सौरव गांगुली का ये भी कहना है कि धोनी के अंदर अभी काफी क्रिकेट बाकी है, खासकर एकदिवसीय क्रिकेट में। उन्होंने कहा कि धोनी को एकदिवसीय क्रिकेट खेलते रहना चाहिए लेकिन टी20 मैचों के प्रति अपने रवैये में बदलाव लाना चाहिए। उसे खुलकर टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने चाहिए। ये सब चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है कि वे धोनी को कैसे खिलाना चाहते हैं।