कोरोना वायरस के बाद विश्व क्रिकेट में पड़े प्रभाव पर चर्चा के लिए आईसीसी की बैठक में भारत की तरफ से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली शामिल हुए। दुबई में हुई इस मीटिंग में अन्य देशों के क्रिकेट बोर्ड के साथ टेलीकॉन्फ्रेसिंग की गई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित मामलों और कई जरुरी मुद्दों पर बातचीत हुई।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु सोहने ने कहा कि हम अपने व्यापर की व्यापकता में निरन्तरता बनाए रखने के लिए एकत्रित हुए हैं। इससे हमें विश्व में खुद को बनाए रखने में मदद मिलेगी। आईसीसी इवेंट्स के लिए आईसीसी मैनेजमेंट कमेटी लगातार काम करती रहेगी। इसके अलावा सदस्यों से भी लगातार सम्पर्क में रहकर महामारी में संभावित ऑप्शन के बारे में देखा जाएगा।
यह भी पढ़ें:3 बल्लेबाज जो अपने पूरे वनडे करियर में एक बार भी छक्का नहीं लगा पाए
बीसीसीआई प्रतिनिधि के रूप में आने के लिए गांगुली का स्वागत किया गया। आईसीसी महिला टी20 टूर्नामेंट का सफल आयोजन करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तारीफ़ की गई और उन्हें धन्यवाद भी दिया गया। इसके अलावा 2019 वित्त वर्ष के ऑडिट को भी मंजूरी दी गई। यह मंजूरी परुष क्रिकेट वर्ल्ड कप और पुरुष टी20 क्वालीफायर के लिए थी।
गौरतलब है कि विश्व भर में कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी की वजह से क्रिकेट सहित सभी खेल रुके हुए हैं। कई देशों को लॉक डाउन किया गया है। भारत में आईपीएल टाला जा चुका है और जापान में होने वाला खेलों का महाकुम्भ यानि ओलम्पिक भी रद्द किया जा चुका है। जब तक यह बीमारी खत्म होकर जनजीवन समान्य नहीं होता, किसी भी प्रकार के खेलों की उम्मीद नजर नहीं आती।