भारतीय क्रिकेट टीम का कोच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा, अनिल कुंबले के कोच बनने के बाद रवि शास्त्री ने क्रिकेट सलाहकार समिति के अहम सदस्य और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली पर आरोप लगाया था कि कोच पद के लिए इंटरव्यू के दौरान गांगुली नदारद थे। साथ ही साथ उन्होंने दादा पर इशारों ही इशारों में उन्हें कोच की रेस से बाहर करने का इल्ज़ाम भी लगाया था और सौरव गांगुली से जवाब मांगा था कि इंटरव्यू के दौरान वह कहां थे।
सौरव गांगुली ने पहले तो रवि शास्त्री के इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया था, लेकिन बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने ये साफ़ किया था कि गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ की बैठक में व्यस्त थे इसलिए रवि शास्त्री के इंटरव्यू के वक़्त शामिल नहीं हो पाए थे। लेकिन अब सौरव गांगुली ने मीडिया से मुख़ातिब होते हुए रवि शास्त्री के आरोपों का जवाब दिया।
(अगर रवि शास्त्री को लगता है कि वह मेरी वजह से कोच नहीं बन पाए, तो वह बेवकूफ़ों की दुनिया में जी रहे हैं...) सौरव गांगुली ने रवि शास्त्री के उन पर लगाए गए आरोप के जवाब में कहा कि उन्हें रवि शास्त्री के इस रवैये से काफ़ी तक़लीफ़ हुई है।#DadaVsRavi Ganguly has some advise for Shastri "Don't go on a holiday when the coach is being selected" pic.twitter.com/RDpgsR9zOq
— News18 (@CNNnews18) June 29, 2016
साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि मैंने पहले ही रवि शास्त्री को ये सलाह दी थी कि चयन प्रक्रिया के दौरान उन्हें समिति के सामने होना चाहिए न कि बैंकॉक में।
#BREAKING Hurt by Ravi Shastri's attack, he has made it personal, says Sourav Ganguly — TOI Sports News (@TOISportsNews) June 29, 2016
अब देखना है कि दादा के इस बयान का रवि शास्त्री किस तरह पलटवार करते हैं लेकिन एक बात तो साफ़ है कि कुंबले के कोच बनने के बाद उठा ये विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा। Published 29 Jun 2016, 17:54 ISTI have an advice for Ravi, during the selection process he should be in front of the committee, and not in Bangkok: Ganguly
— TOI Sports News (@TOISportsNews) June 29, 2016