Sourav Ganguly biopic Ayushman Khurana: भारतीय क्रिकेट जगत के कई क्रिकेटर्स की अब तक बायोपिक बन चुकी है। अभी हाल ही में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की बायोपिक फिल्म बनने की घोषणा हुई थी। लेकिन अभी यह क्लियर नहीं हो पाया है कि युवराज सिंह का किरदार कौन अभिनेता निभाएगा। वहीं इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक आई थी जिसमें क्रिकेटर का किरदार दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था। एम.एस. धोनी द अनटोल्ड स्टोरी काफी हिट फिल्म गई थी। वहीं साल 2021 में फिल्म डायरेक्टर लव रंजन ने अपने सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली की बायोपिक की घोषणा की थी। जिसके बाद से उनकी बायोपिक को लेकर लगातार चर्चा हो रही है।
डायरेक्टर लव रंजन ने की थी बायोपिक की घोषणा
सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर फिर से अटकलें लगना शुरू हो गई हैं। दरअसल साल 2021 में फिल्म डायरेक्टर लव रंजन ने अपने सोशल मीडिया के जरिए सौरव गांगुली की बायोपिक का ऐलान किया था। इसके बाद से सौरव गांगुली का किरदार कौन- कौन अभिनेता निभा सकता है इसके बारें में खबरें आती रहती थीं। सौरव गांगुली के किरदार के लिए बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना का नाम सामने आ रहा था। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि आयुष्मान पंजाबी खानदान से हैं जिसकी वजह से उनका नाम क्रिकेटर के किरदार निभाने की लिस्ट से हटा दिया गया है। बता दें कि अब इस किरदार के लिए बंगाली एक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी को चुना जा सकता है।
बंगाली अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी निभा सकते हैं भूमिका
खबरों के मुताबिक फिल्म डायरेक्टर लव रंजन एक बंगाली अभिनेता, बंगाली सुपरस्टार प्रोसेनजीत को कास्ट करने के इच्छुक हैं। आपको बता दें कि अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी सौरव गागुंली के करीबी दोस्त हैं और बंगाली होने के कारण सौरव गांगुली की भूमिका निभाने के लिए प्रबल दावेदार हैं। प्रोसेनजीत चटर्जी ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है। सौरव गांगुली की बायोपिक में प्रोसेनजीत चटर्जी को देखने के लिए दर्शक भी उत्साहित हैं। वहीं अगर भारतीय क्रिकेटर के क्रिकेट करियर की बात करें तो सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 1996 से 2008 तक खेला था। वे आज भी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सफल कप्तानों की लिस्ट में मौजूद हैं।