भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मुकाबला (Ind vs Pak) होता है तो यह मुकाबला दोनों ही देशों के लिए बहुत ही ज्यादा अहम होता है। दोनों देशों के बीच काफी समय से आपस में क्रिकेट बंद है और अब इनके बीच आईसीसी के टूर्नामेंट में ही मुकाबले देखने को मिलते हैं। इसी कड़ी में कल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2021 में भारत का सामना पाकिस्तान से होना है। वर्ल्ड कप में भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ सौ प्रतिशत जीत का है और कल होने वाले मुकाबले को देखते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने विश्वास जताया कि भारत इस मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी स्ट्रीक को 13-0 कर लेगा।
एबीपी न्यूज के साथ हाल ही में बातचीत में, गांगुली ने कहा कि पाकिस्तान के पास कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं, और अगर वे प्रदर्शन करते हैं तो कुछ भी हो सकता है लेकिन फिर भी उन्होंने मैच में भारत को जीत का दावेदार बताया। उन्होंने कहा,
हां, 13-0 होने की काफी ज्यादा संभावना है और भारत इस विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी विनिंग स्ट्रीक को बढ़ा रहा है। इस भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी सही मायने में मैच विजेता हैं और आखिरकार यह टीम विश्व कप जीतने के हमारे 10 साल के इंतजार को खत्म कर सकती है। पाकिस्तान भी एक अच्छी टीम है। एक या दो खिलाड़ी क्लिक करें तो कुछ भी हो सकता है। मानसिक लड़ाई जीतना जरूरी है। मुझे लगता है कि यह एक शानदार मैच होगा!
भारत और पाकिस्तान का वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप को मिलाकर कुल 12 बार सामना हो चुका है और इन सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए भारतीय टीम 12-0 से आगे है।
भारत में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का आयोजन मुश्किल है - सौरव गांगुली
गांगुली ने कहा कि भारत में मैच का आयोजन मुश्किल है क्योंकि टिकटों की मांग काफी ज्यादा रहती है और यूएई में आयोजन आसान है। दादा ने कहा,
मैं पहली बार CAB (बंगाल क्रिकेट संघ) अध्यक्ष बना, 2016 विश्व कप का भारत-पाकिस्तान मैच ईडन गार्डन्स में हुआ और एक प्रशासक के रूप में यह मेरा पहला मैच था। टिकटों की भारी मांग के कारण भारत में पाकिस्तान के साथ मैच आयोजित करना काफी मुश्किल होता है। वहां मैच पर अटेंशन ज्यादा था जो यहाँ नहीं है।