सौरव गांगुली ने यूट्यूबर के खिलाफ लिया एक्शन, जानें क्यों ठोका मानहानि का मुकदमा

 सौरव गांगुली
सौरव गांगुली की तस्वीर (photo credit: instagram/souravganguly)

Sourav Ganguli Filed Case Against You Tuber: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली अपने क्रिकेट करियर के दौरान अग्रेशन के लिए मशहूर थे। उन्हें अक्सर फील्ड पर और ड्रेसिंग रूम में गुस्सा करते हुए देखा जाता था। वहीं बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का विराट कोहली के साथ कप्तानी को लेकर एक विवाद सामने आया था। वहीं अब एक और मामले को लेकर भी सौरव गांगुली काफी आग बबूला नजर आए। उन्होंने एक यूट्यूबर के खिलाफ साइबर सेल में मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है।

सौरव गांगुली ने क्यों की शिकायत ?

सौरव गांगुली की सेक्रेटरी तान्या चटर्जी द्वारा कोलकाता साइबर सेल को लिखित में शिकायत दी गई। इस शिकायत में यूट्यूबर के चैनल का नाम और उसका नाम भी दर्ज था जो अभी मीडिया में सामने नहीं आ पाया है। इस शिकायत के अनुसार यूट्यूबर द्वारा सौरव गांगुली को निशाना बनाते हुए अपमानित किया जाता है, वहीं उनके खिलाफ अपने वीडियो में यूट्यूबर आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल करता है। दादा ने इस शिकायत में साइबर बुलिंग और मानहानि का केस दर्ज करते हुए पुलिस कार्रवाई की मांग की है।

दादा का विवादों से रहा कनेक्शन

सौरव गांगुली अपने करियर में बतौर क्रिकेटर और बीसीसीआई विवादों में रहने वाले व्यक्ति रहे हैं। चाहे लॉर्डस की बॉलकनी में टी शर्ट उतारकर घुमाना हो या फिर विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने का विवाद हो। सौरव गांंगुली हमेशा कंट्रोवर्सी से घिरे रहे हैं, मगर इन सभी बातों के बीच यह नहीं भुलाया जा सकता है कि वह टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक थे। उनकी कप्तानी में ही भारत ने विदेशी सरजमी पर तिरंगा लहराने का सिलसिला शुरू किया था।

सौरव गांगुली टीम इंडिया के लिए सफल कप्तान के साथ- साथ एक बेहतरीन बल्लेबाज भी थे। उन्हें दादा और प्रिंस ऑफ कोलकाता जैसे नामों से भी जाना जाता है। गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट (7212 रन) और 311 वनडे (11363 रन) मैच खेले, इसके अलावा आईपीएल में भी वह कोलकात्ता नाईट राइडर्स के पहले कप्तान थे। केकेआर के अलावा गांगुली पुणे वारियर्स इंडिया के लिए भी इस लीग में खेले। उनके नाम आईपीएल के 59 मैचों की 56 पारियों में 1349 रन और दस विकेट दर्ज हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications