सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपने डेब्यू मुकाबले में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे हर कोई काफी प्रभावित है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी सरफराज की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि उभरते हुए जितने भी खिलाड़ी हैं वो सरफराज खान से सीख सकते हैं कि अगर उन्होंने लगातार रन बनाए तो फिर उन्हें मौका जरूर मिलेगा।
सरफराज खान ने डोमेस्टिक क्रिकेट में कई सालों तक लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली और इसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 62 रन बनाए थे। उसके बाद दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाते हुए 68 रनों की नाबाद पारी खेली।
सरफराज खान को विदेशों में भी रन बनाना होगा - सौरव गांगुली
सौरव गांगुली ने यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान जैसे युवा खिलाड़ियों की काफी तारीफ की, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को तीसरे टेस्ट मैच में जीत दिलाई। उन्होंने मिड-डे के साथ बातचीत के दौरान कहा,
यशस्वी जायसवाल ना केवल एक बेहतरीन प्लेयर हैं, बल्कि वो क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में खेल सकते हैं। सरफराज ने भी अपने करियर का आगाज काफी बेहतरीन तरीके से किया है। अब उन्हें विदेशी धरती पर भी रन बनाने होंगे। उभरते हुए क्रिकेटरों के लिए सरफराज एक अच्छा उदाहरण हैं। इन युवा क्रिकेटर्स को ये ध्यान में रखना चाहिए कि अगर उन्होंने लगातार रन बनाए तो फिर उन्हें मौका जरुर मिलेगा।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 434 रनों से जबरदस्त जीत हासिल की। इस तरह से टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 557 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 122 रनों पर ही ढेर हो गई और काफी बड़े अंतर से वो ये मुकाबला हार गए। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में रनों के लिहाज से भारत की ये अब तक की सबसे बड़ी जीत है।