विराट कोहली ने अपनी प्रेस वार्ता में कई बातों का जिक्र करते हुए अफवाहों पर विराम लगा दिया। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एकदिवसीय सीरीज में खेलने का जिक्र करते हुए कोहली ने उनके ब्रेक के बारे में चल रही खबरों को गलत साबित कर दिया। इसके अलावा कोहली ने यह भी कहा कि चयनकर्ताओं ने उनसे टी20 कप्तान बने रहने का आग्रह नहीं किया था। इससे सौरव गांगुली के बयान से विरोधाभास होता है। दादा ने कहा था कि हमने उनसे टी20 कप्तान बने रहने को कहा था लेकिन वह नहीं माने, इसलिए चयनकर्ताओं ने सफेद गेंद क्रिकेट में एक ही कप्तान बनाने के उद्देश्य से रोहित शर्मा को वनडे में भी कप्तान बनाया है। कोहली के बयान के बाद ट्विटर पर दादा को ट्रोल किया गया। आपको भी प्रतिक्रियाओं के बारे में जरुर जानना चाहिए।
(मैं विराट कोहली की बात नहीं कर रहा लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली की बात कर रहा जो खराब हैं)
(सौरव गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाना चाहिए, भारतीय क्रिकेट खतरे में है)
(गांगुली झूठे हैं, इसकी कभी उम्मीद नहीं थी। भारतीय क्रिकेट इतना नीचे गिर गया है कि कोई अन्य क्रिकेट बोर्ड नहीं पहुंचा है। सीएसए भी नहीं)
(कोहली की प्रेस वार्ता का मतलब गांगुली ने झूठ बोला)
(बीसीसीआई में गांगुली डोनाल्ड ट्रम्प वाइब दे रहे हैं, कुछ भी भरोसा नहीं किया जा सकता)