क्या सरफराज खान ऑस्ट्रेलिया में होंगे फेल? सौरव गांगुली ने दी प्रतिक्रिया; कही बड़ी बात

India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty
India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty

Sourav Ganguly backs Sarfaraz Khan: रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाने के बाद, इसी साल सरफराज खान की टीम इंडिया में एंट्री हुई और वह कई टेस्ट खेल चुके हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी भारतीय स्क्वाड में चुना गया है। हालांकि, तमाम जानकारों की राय है कि सरफराज ऑस्ट्रेलिया में सफल नहीं हो पाएंगे। अब इस चीज को लेकर सौरव गांगुली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। गांगुली का मानना है कि लोगों को जल्दबाजी में राय नहीं देनी चाहिए और उन्हें पहले सरफराज के असफल होने का इन्तजार करना चाहिए।

Ad

सरफराज खान को साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था और उन्होंने अपने पहले मैच में दोनों ही पारियों में अर्धशतक बनाया था। इसके बाद, धर्मशाला में खेले गए मैच में भी उन्होंने 56 रनों की पारी खेली थी। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट में प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके बल्ले से बेंगलुरु में 150 रन की जबरस्त पारी आई और उन्होंने अपने करियर का पहला शतक भी लगाया। हालांकि, इसके बाद अगले दो टेस्ट में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।

सरफराज खान को लेकर सौरव गांगुली ने क्या कहा?

Revsportz के साथ खास बातचीत के दौरान, सरफराज खान के ऑस्ट्रेलिया में असफल होने की बात कहने वालों पर निशाना साधते हुए सौरव गांगुली ने कहा:

"आपको उसे जानने का मौका देना होगा। आप अवसर दिए बिना कुछ कैसे कह सकते हैं? पहले उसे असफल होने दो। उसने घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाए हैं और टीम में अपने दम पर जगह बनाई है। इसलिए उसे मौका देने से पहले ही कम मत आंकिए। एक बार जब उसे मौका मिल जाएगा, तब आप किसी फैसले पर पहुंच सकते हैं। मैं बहुत स्पष्ट हूं कि आपको उसे यह जानने का अवसर देना चाहिए कि वह कितना अच्छा या बुरा है। ऐसा किए बिना उसे लेकर किसी भी नतीजे पर ना पहुंचे।"

सरफराज खान के टेस्ट करियर का जिक्र किया जाए तो उन्होंने अभी तक 6 मैचों की 11 पारियों में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक आए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सरफराज को मध्यक्रम में मौका मिल सकता है लेकिन इसके लिए उनकी टक्कर केएल राहुल और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों से होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications