वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अहम बातें कही हैं। सौरव गांगुली ने न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम को लेकर प्रतिक्रिया देने के अलावा यह भी बताया है कि भारतीय टीम इंग्लैंड में क्यों संघर्ष करती है। इसके अलावा गांगुली ने जीत का फॉर्मूला भी बताया है।
आज तक के एक कार्यक्रम में बातचीत करते हुए दादा ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम बड़े स्टैज पर क्रिकेट खेलती है। वे 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में लगातार फाइनल में पहुंचे। यह टीम अन्य टीमों को झटका देती है।
सौरव गांगुली का पूरा बयान
इंग्लैंड में भारतीय टीम के संघर्ष को लेकर गांगुली ने कहा कि वहां बल्लेबाजों के लिए खुद को ढालना चुनौती होती है। शॉर्ट बॉल को प्रभावी तरीके से खेलना भी एक दिक्कत है। भारत को बड़े रन बनाने की जरूरत है क्योंकि ज्यादा स्कोर करने के बाद ही आप विपक्षी टीम को दबाव में ला सकते हैं।
सौरव गांगुली ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को बड़ा स्कोर करने की आवश्यकता बताई। दादा ने कहा कि टीम इंडिया बड़ा स्कोर बनाकर कीवी टीम को दबाव में ला सकती है। टीम इंडिया को कम से कम 400 रन बनाने की दरकार गांगुली ने बताई है।
उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच से पहले बेहतरीन तैयारी इंग्लैंड में की है। इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कीवी टीम ने जीत दर्ज की है। ऐसे में उनके हौसले भी निश्चित रूप से बुलंद होंगे। टीम इंडिया ने महज एक इंट्रास्क्वाड अभ्यास मैच खेला है। हालांकि दोनों टीमों को संतुलित माना जा सकता है। गेंदबाजी में भारत के पास स्पिन विभाग भी काफी बेहतर है। देखना होगा कि इस मैच में कौन सी टीम बेहतर खेलती है।