सौरव गांगुली ने विराट कोहली द्वारा कप्तानी छोड़ने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

सौरव गांगुली ने भविष्य के लिए कोहली को शुभकामनाएँ दी
सौरव गांगुली ने भविष्य के लिए कोहली को शुभकामनाएँ दी

विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम (Indian Team) की कप्तानी छोड़ने का फैसला लेकर फैन्स को हैरान किया है लेकिन उनके निर्णय को सही भी बताया जा रहा है। इस बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने विराट कोहली के फैसले को लेकर कहा है कि उन्होंने भविष्य को देखते हुए यह फैसला लिया है।

सौरव गांगुली का कहना है कि विराट भारतीय क्रिकेट के लिए एक सच्ची संपत्ति रहे हैं और उन्होंने शानदार नेतृत्व किया है। वह सभी प्रारूपों में सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। भविष्य के रोडमैप को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह फैसला किया गया है। हम विराट को टी20 कप्तान के रूप में उनके जबरदस्त प्रदर्शन के लिए धन्यवाद देते हैं। हम उन्हें आगामी विश्व कप और उससे आगे के लिए शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वह भारत के लिए काफी रन बनाते रहेंगे।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कोहली के निर्णय को लेकर कहा कि हमारे पास टीम इंडिया के लिए एक स्पष्ट रोडमैप है और कार्यभार को देखते हुए हमारे पास परिवर्तन भी है। विराट कोहली ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है। मैं पिछले छह महीने से विराट और लीडरशिप ग्रुप के साथ चर्चा करता रहा हूँ। विराट एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर टीम को अपनी सेवाएं देते रहेंगे।

विराट कोहली खिलाड़ी के रूप में खेलते रहेंगे
विराट कोहली खिलाड़ी के रूप में खेलते रहेंगे

उल्लेखनीय है कि विराट कोहली ने भारतीय टीम की कप्तानी 2017 में शुरू की थी। इस दौरान उन्होंने टी20 प्रारूप में 45 मुकाबलों में कप्तानी की और 27 मैचों में जीत दर्ज की। इस लिस्ट में टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले जुड़ने से यह लम्बी हो जाएगी। भारत के सबसे सफल टी20 कप्तानों में विराट कोहली का नाम आता है। देखना होगा कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का कप्तान किसे बनाया जाएगा। रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे की पंक्ति में देखा जा सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को जीत की प्रबल दावेदार मान सकते हैं। आईपीएल भी यूएई में होना है, ऐसे में खिलाड़ियों की तैयारी अच्छी हो जाएगी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma