बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली जब से आए हैं तब से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं और कोई न कोई नई बात सामने आ जाती है। इस बार उन्होंने भारत में होने वाले डे-नाईट टेस्ट मैचों के भविष्य के बारे में बताया है। इसके अलावा उन्होंने सफेद गेंद क्रिकेट में भारत का कप्तान बदलने की बातों को खारिज कर दिया है।
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए गांगुली ने कहा कि भारत में डे-नाईट टेस्ट मैच निश्चित रूप से कम से कम एक हर साल खेलेंगे। इसके अलावा विदेश दौरों पर वहां से क्रिकेट बोर्ड से बात करेंगे कि हम वहां डे-नाईट टेस्ट मैच खेल सकते हैं कि नहीं। रोहित शर्मा द्वारा मुंबई इंडियंस और भारतीय टीम के लिए अच्छी कप्तानी को लेकर विराट कोहली की जगह उन्हें कप्तान बनाए जाने के सवाल पर दादा ने कहा कि इस पर कोई बात करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने सिरे से इस बात को खारिज करते हुए तीनों प्रारूप में कोहली को कप्तान बनाए रखने का समर्थन किया। चयन समिति के सलेक्शन को लेकर गांगुली ने कहा कि हम अनुभवी लोगों की तरफ देख रहे हैं।
यह भी पढ़े: भारत के ऐतिहासिक डे-नाईट टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर और नरेंद्र मोदी आ सकते हैं
अपनी नई भूमिका के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे जिम्मेदारी मिली है और इसका निर्वहन करना है। कोई भी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में रहकर बड़ा नाम नहीं बनता, आप चैलेन्ज लेंगे तो लोग आपकी इज्जत करेंगे। मुझे जिम्मेदारी मिली है और मैं अपना बेस्ट दूंगा।
गौरतलब है कि गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के एक सप्ताह में भारत और बांग्लादेश के बीच डे-नाईट टेस्ट मैच आयोजित कराने का रास्ता साफ़ कर दिया। इसके अलावा घरेलू क्रिकेटरों को अनुबंध श्रेणी में लाने के प्रयास भी दादा ने शुरू कर दिए हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।